JAM 2018 जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी

JAM 2018 जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी jam 2018

jam 2018
jam 2018

– इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईआईटी मुंबई, आईआईटी खड़गपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु, विकासशील देशों की शीर्ष 50 यूनिवर्सिटी में शामिल है यह संस्थान उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों के जारी इस वर्ष की टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2018 में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं ।आईआईएससी अपने पिछली रैंकिंग से एक पायदान आगे बढ़ कर 13 वे स्थान पर है वही आईआईटी मुंबई पिछली बार की तरह 26 स्थान पर है आईआईटी खड़गपुर 26 स्थान की छलांग लगाते हुए 45 स्थान पर पहुंचकर शीर्ष 50 विश्वविद्यालय में शामिल हो गया। देश के सभी उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश पाना इंजीनियरिंग साइंस और टेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक युवाओं का सपना होता है इस सपने को IIT की ओर से आयोजित होने वाले जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी 2019 में सफलता हासिल कर साकार किया जा सकता है आप भी अगर देश के इन प्रतिष्ठित संस्थानों में मास्टर्स कोर्स और रिसर्च करना चाहते हैं तो 2019 के माध्यम से आगे बढ़े। jam 2018

 इस परीक्षा में सफल छात्रों को एमएससी 2 वर्ष जॉइंट एमएससी, पीएचडी एमएससी, पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम व अन्य पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन मिलेगा इसके लिए 5 सितंबर 2018 से 10 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । jam 2018




जैम के बारे में जाने- जॉइंट एडमिशन टेस्ट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से एमएससी व एमएससी पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर संयुक्त रुप से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है ।इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना है 2019 का आयोजन आईआईटी-खड़गपुर में हो रहा है यह टेस्ट दिल्ली ,मुंबई, रांची धनबाद, पटना ,कोलकाता, सिलीगुड़ी ,कानपुर, भोपाल समेत देशभर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगा । jam 2018

iit jam eligibility आप कर सकते हैं – आवेदन MSC में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले जॉइंट एडमिशन टेस्ट देने के लिए बैचलर डिग्री आवश्यक है बैचलर डिग्री में सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 55% है और SC ST व PWD उम्मीदवारों के लिए 50% अंक होना चाहिए ।विषय व कोर्स के अनुसार योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में देखे। jam 2018

– ऐसे करें आवेदन आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा विस्तृत जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें ।

आवेदन की अंतिम तिथि –10 अक्टूबर 2018 

परीक्षा की तिथि – जैम 2019 का आयोजन 10 फरवरी 2019 को होना है 

-परिणाम की घोषणा 20 मार्च 2019 को

वेबसाइट- http://jam.iitkgp.ac.in/

संस्थान व कोर्स जिनमें मिलेगा प्रवेश – 2019 के स्कोर के माध्यम से देश के सभी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु में एमएससी जॉइंट, एमएससी पीएचडी, एमएससी पीएचडी डुअल डिग्री और अन्य पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है |jam 2018

संस्थान के अनुसार विषय व कोर्स –

आईआईटी मुंबई में अप्लाइड जियोलॉजी अप्लाइड, जिओ फिजिक्स, एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स ,इन्फार्मेटिक्स, बायो टेक्नोलॉजी ,केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स में एमएससी प्रोग्राम ओर एनवायर्नमेंटल साइंस व इंजीनियरिंग ऑपरेशन रिसर्च में एमएससी पीएचडी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम संचालित होता है ।

ऐसे करें तैयारी को साकार –

परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2019 को होगा आपके पास तकरीबन 5 माह का समय है तैयारी करने के लिए पहले तो परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ ले। परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है मुकम्मल टाइम टेबल ,रेफरेंस बुक ,और अध्ययन सामग्री। सिलेबस को कवर करने की हड़बड़ी की बजाए कांसेप्ट को अच्छे से समझना और डाउट क्लियर करना अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। इसके लिए आईआईटी के पिछले 5 वर्ष के प्रश्न पत्रों की मदद लें इसके साथ ही आपको कम से कम दो-तीन ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना चाहिए यह निश्चित रुप से परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा ।आईआईटी खड़गपुर की वेबसाइट में 10 जनवरी 2019 मॉक टेस्ट लिंक उपलब्ध होगा परीक्षा के दौरान एक प्रश्न पर बहुत अधिक समय बर्बाद करने की कोशिश ना करें याद रखें कि हर सवाल महत्वपूर्ण है। jam 2018

जैम 2019 में पाए उच्च शिक्षा में कदम रखने का मौका – आई आई टी दिल्ली,पटना,जोधपुर, रोपड़ ,गांधीनगर में केमिस्ट्री मैथमेटिक्स ,फिजिक्स और आईआईटी गुवाहाटी ,भिलाई धनबाद में केमिस्ट्री मैथेमेटिक्स एवं कंप्यूटर फिजिक्स में एमएससी कोर्स उपलब्ध है विषय के अनुसार कोर्स संस्थान की जानकारी IIT खड़गपुर की वेबसाइट पर उपलब्ध है । 



ऐसा है परीक्षा का प्रारूप – जैम 2019 कंप्यूटर पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है इसमें कुल 7 पेपर शामिल है परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी अलग-अलग विषयों के पेपर 2 सत्र में होंगे ।पहले सत्र बायोलॉजिकल साइंस ,मैथमेटिक्स और फिजिक्स और दूसरे में बायोटेक्नोलॉजी ,केमिस्ट्री जूलॉजी, मैथ स्टेटिस्टिक्स के पेपर होंगे पेपर में 100 नंबर के 60 प्रश्न होंगे । प्रत्येक पेपर में तीन सेक्शन ए, बी,सी होंगे। पहले खंड में नेगेटिव मार्किंग होगी 

iit jam syllabus पाठ्यक्रम के बारे में जाने

iit jam syllabus biological sciences बायोलॉजिकल साइंस – इसमें सामान्य बायलॉजी ,बेसिक बायोकेमिस्ट्री ,मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ,बायोफिजिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, सेल बायोलॉजी ,इम्यूनोलॉजी और मैथमेटिकल साइंस शामिल है।

iit jam syllabus for biotechnology -बायोटेक्नोलॉजी इसमें 10, 12 ,13 स्तर की बायोलॉजिकल केमिस्ट्री और 12 स्तर का मैथमेटिक्स और फिजिक्स विषय शामिल है । jam 2018

-केमिस्ट्री इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री (बेसिक मैथ कांसेप्ट एटॉमिक व मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर गैस थ्योरी, सॉलिड टेस्ट, केमिकल थर्मोडायनेमिक्स केमिकल व फेज, इलेक्ट्रोकेमिस्टरी एंड साप्रषं, स्पेक्ट्रोस्कोपी,ऑर्गेनिक केमिस्ट्री,ऑर्गेनिक रिएक्शन मैकेनिज्म और सिंथेटिक एप्लीकेशन ,नेचुरल प्रोडक्ट, केमिस्ट्री आदि का अध्ययन करना होगा ।

-जियोलॉजी इसमें द प्लानेट अर्थ, स्ट्रक्चरल जियोलॉजी ,जीवाशम विज्ञान, स्ट्रेटपोग्राफी,मिनरोलॉजी, ,इकोनॉमिक्स जियोलॉजी ,पेट्रोट्रोलॉजी जैसे विषय शामिल है ।-

मैथमेटिक्स   पेपर में रियल नंबर की सिक्वेंस व सीरीज, वेरिएबल के फंक्शन ,इंटीग्रल कैलकुलेशन, इंट्रीगल कैलकुलेशन ,वेक्टर कैलकुलस,ग्रुप थ्योरी, लाइनर अलजेब्रा आदि विषय है ।

मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स -इस पेपर में मैथ स्टेटिस्टिक्स के तहत आने वाले विषय को लिया गया है -फिजिक्स इस पेपर में मैथमेटिकल मेथड ,सॉलिड स्टेट फिजिक्स, डिवाइस व इलेक्ट्रॉनिक्स ,ऑप्टिक्स ,मॉडर्न फिजिक्स आदि विषय है ।परीक्षा में पाठ्यक्रम  पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की मदद लें। jam 2018


Related post :- 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!