IIT JEE main सफलता के लिए क्या करें ?

IIT JEE main तैयारी की रणनीति 

IIT JEE main  एक अलग किस्म की परीक्षा है जिसके लिए एक समुचित मनोदशा के साथ ही विषय के प्रति खास अप्रोच की जरूरत होती है इसे अपना कर आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले प्राय सभी स्टूडेंट्स IIT JEE main में शामिल होकर अपनी मेधा की परख करते हैं ।इसलिए प्रतिस्पर्धा काफी कठिन हो जाती है अतः इस में सफल होने के लिए एक कारगर रणनीति के तहत तैयारी करने की आवश्यकता होती है IIT JEE main में सफल होने के लिए छात्रों से मानक पुस्तकों का गहन अध्ययन अवधारणाओं की स्पष्टता थ्योरी के अनुप्रयोग पर विशेष बल न्यूमेरिकल्स का अधिकाधिक अभ्यास तथा स्पीड और एक्यूरेसी का ख्याल यथा संभव मानवीय मूल्यों से बचने की अपेक्षा की जाती है । IIT JEE main exam preparation tips in hindi

IIT JEE main परीक्षा का प्रारूप

IIT JEE main  के प्रश्न पत्र में भौतिकी रसायन विज्ञान तथा गणित से प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें कुल 360 अंकों के लिए 90 प्रश्नों को 3 घंटों में हल करना होता है भौतिकी से से 30 प्रश्नों के लिए 120 अंक निर्धारित होते हैं एक प्रश्न का उत्तर सही होने पर चार अंक मिलने और गलत होने पर एक अंक काट दिया जाता है ।

-मानक पुस्तकें एनसीआरटी और एचसी वर्मा की पुस्तकों का गहन अध्ययन लाभदायक  होगा।

– IIT JEE main अध्ययन

इसमें 11 वीं कक्षा से मैकेनिकल वेव्स साउंड वेव्स हिट और थर्मोडायनेमिक्स रोटेशन एनर्जी मोमेंटम आदि को ठीक से तैयारी कर लेना चाहिए फिर 12वीं से मॉडर्न फिजिक्स से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं क्योंकि इससे लगभग 15% प्रश्न होते हैं इसलिए इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए इलेक्ट्रिकल सर्किट रेसिस्टेंस केपिस्टर तथा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन को भी भली-भांति तैयार कर कर लेना बेहतर होगा अध्ययन के लिए घंटे नहीं बल्कि गुणवत्ता का ख्याल रखें अभ्यार्थियों को चाहिए कि वह फार्मूले के अनुप्रयोग पर विशेष बल दें इसके लिए रिवीजन और प्रैक्टिस जरूरी होता है । अभी हल किए गए सवाल कोई जरूरी नहीं है कुछ समय बाद परीक्षा में भी बन ही जाए इससे बचने के लिए अपने नोटबुक में कठिन प्रश्न को एक क्रम से लिखते जाएं तथा उन्हें एक निश्चित समय अंतराल पर दोहराते रहे क्योंकि परीक्षा अब काफी निकट है इसलिए नया कुछ भी ना पढ़े अपितु पढ़े गए चैप्टर्स का ही रिवीजन करते रहे अब समय का सदुपयोग प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन पेपर हल करने में करें । IIT JEE main exam preparation tips in hindi

-अंक विभाजन IIT JEE main के प्रश्न पत्र में भौतिकी के प्रश्न पत्र में 11वीं तथा 12वीं दोनों से प्रश्न पूछे जाते हैं 11वीं में मैकेनिक से 6 हिट और थर्मोडायनेमिक्स से चार प्रश्न और वेव्स से दो प्रश्न और प्रोपर्टीज ऑफ मेटर से 1 अथवा 2 प्रश्न पूछे जाते हैं इस प्रकार 11वीं से 14 प्रश्न हो सकते हैं 12वीं में मॉडर्न फिजिक्स से लगभग 17 प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए इलेक्ट्रो स्टैटिसटिक्स से दो प्रश्न इलेक्ट्रिक करंट इलेक्ट्रोमैगनेटिज्म इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और एसी से पांच प्रश्न ऑप्टिक्स से चार प्रश्न मॉडर्न फिजिक्स से पांच प्रश्न और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स एंड कम्युनिकेशन से 2 प्रश्न पूछे जाते हैं ।

IIT JEE main  प्रश्नों की प्रकृति

वस्तुनिष्ठ और कथन कारण वाले प्रश्न 

एक सही उत्तर वाले प्रश्न 

एक से अधिक सही उत्तर वाले प्रश्न 

पूर्णांक मान वाले प्रश्न पैराग्राफ पर आधारित प्रश्न 

-मैचिंग लिस्ट टाइप प्रश्न 

IIT JEE main तैयारी की रणनीति 

IIT JEE main  की तैयारी के लिए प्लस टू की एनसीईआरटी की किताबों की आधार बनाएं 11 वीं तथा 12 वीं दोनों से प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए किसी भी टॉपिक की उपेक्षा ना करें इसमें 90 फ़ीसदी प्रशन साधारण कांसेप्ट पर डायरेक्ट बेस्ट होते हैं । इसके प्रश्न कैलकुलेशन बेस्ट होते हैं कांसेप्ट की क्लियरीटी आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।इसमें अधिक तार्किक सोच की जरूरत नहीं होती केवल 10% प्रश्नों में ही उच्च स्तरीय सोच और तार्किक विश्लेषण की जरूरत होती है। IIT JEE main exam preparation tips in hindi

– रूटीन बनाकर नियमित रूप से पढ़ें अधिक किताबों को पढ़ने की बजाए एक किताब बार बार पढ़ें भौतिकी के सभी पाठकों को दोहराने के लिए एचसी वर्मा की किताब से निरंतर अभ्यास करना लाभदायक होगा ।

-प्रतिदिन हर विषय को रिवाइज करने के लिए एक घंटा समय अवश्य दें इसके बाद ही टारगेट बना कर पढ़ें 

-अपनी तैयारी के स्तर का पता लगाने के लिए विगत 15 वर्षों के आईआईटी में पूछे गए प्रश्नों को हल करें इनको हल करने के दौरान होने वाली गलतियों को दूर करें ऐसा करने से टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी।

– यदि किसी विषय के प्रश्नों को हल करने में कठिनाई आ रही हो तो अपने कांसेप्ट को बेहतर बनाएं विगत वर्षों के प्रश्नों को हल करने के बाद खुद से एसेसमेंट करें कि आपने कितने अंक पाए।

– हर 3 दिन के बाद एक मॉक टेस्ट में अवश्य भाग ले प्रतिदिन दो से तीन मॉडल सेट को निर्धारित अवधि में हल करें अपनी गलतियों की लगातार समीक्षा करें कहां गलती हो रही है उसे दूर करें ।

-विषय की जानकारी और समस्याओं को हल करने के लिए गुर विकसित कर सर्वोच्च सफलता पाई जा सकती है।

IIT JEE main सफलता के लिए क्या करें क्या ना करें 

-पढ़े गए अंशो को बार-बार दोहराए परीक्षा में प्रश्न को हल करने से पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ कर सोच समझ कर हल करें।

 फिर प्रश्नों को हल करने के दौरान कैलकुलेशन में होने वाली गलतियों से बचें ।

-किसी भी प्रश्न को हल करते समय उसे स्टेप वाइज हल करें किसी भी स्टेप को ना छोड़े ।

– आप जो कुछ भी जानते हो उसमें गलती ना करें प्रश्न पढ़कर उसके कांसेप्ट पर विचार करें उसके बाद उस कॉन्सेप्ट के आधार पर प्रश्न को हल करें।

– प्रश्न हल करने के बाद तुरंत ही OMR शीट पर उसे भर ले क्योंकि कई बार प्रश्न को हल करने के लिए चक्कर में प्रतिभागी ओएमआर शीट नहीं भर पाते और गलत भर देते हैं 

-प्रश्न को डायग्राम के साथ रिलेट कर हल करें अपनी कमजोरी से निराश ना हो पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा भवन में जाए ।

-परीक्षा में कठिन लगने वाले प्रश्नों में नही उलझ कर आगे बढ़ जाए। ऐसा करने से आपका समय बच जाएगा

– परीक्षा हॉल में किसी दूसरे प्रतिभागी की ओर ध्यान ना दें और ना ही किसी से अपनी तुलना करें ।

-रैंक के लिए सभी टॉपिक्स के आधारभूत तथ्यों पर नजर रखें समय प्रबंधन बहुत ही आवश्यक है टेस्ट सीरीज में निरंतर भाग ले

-ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को कम समय में बनाने का प्रयास करें आसानी से हल होने वाले टॉपिक्स को अपने नोट्स से रिवाइज कर ले।

– अपनी तैयारी के स्तर को परखने के लिए मॉडल सेट को निर्धारित समय अवधि में परीक्षा के माहौल में हल करें ।

-सक्सेस टिप्स IIT JEE main  IIT JEE main exam preparation tips in hindi

सक्सेस टिप्स IIT JEE main में ज्यादा प्रश्न न्यूमेरिकल से होते हैं यदि आपका कांसेप्ट स्पष्ट नहीं होगा तो इन्हें बनाना मुश्किल होगा इसलिए अवधारणा कि स्पष्टता जरूरी है सभी चैप्टर्स को समुचित और संतुलित तैयारी करें ।

– पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को गहन विश्लेषण करते हुए पैटर्न समझकर सवाल हल करने का अभ्यास करें सवालों को जल्दी हल करने का ट्रिक जान ले।

– पढ़े हुए विषय की बार-बार रीविजन करते रहे सूत्रों और प्रमेय के अनुप्रयोग पर विशेष ध्यान दें ।

-अपनी वीक तथा स्ट्रांग पॉइंट की पहचान कर ही पढ़ाई करें विक पॉइंट को जल्द ठीक करने की कोशिश करें 

-प्रश्नों को बनाने के बाद उनका विश्लेषण कर अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें ।

-विशेष शिक्षक की सलाह को हमेशा अमल में लाएं।

– अवधारणाओं को समझने पर ध्यान दें प्रतिदिन न्यूमेरिकल्स को हल करें तथा उन्हें शॉर्टकट में बनाने की कोशिश करें।

– हर विषय के सभी प्रकार के प्रश्नों को प्रतिदिन हल करें मॉक टेस्ट पेपर को गंभीरतापूर्वक हल करें ।

-टेस्ट पेपर को हल करने के बाद उसका विश्लेषण अवश्य करें ।

-थ्योरी को अप्लाई करने का कौशल विकसित करें एक फील्ड के फार्मूले को दूसरे में अप्लाई करने का गुण विकसित करें।

– हर परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखें। IIT JEE main exam preparation tips in hindi


Related Post :-

Eligibility criteria for Indian Air Force Group X Recruitment

Robotics Engineering की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

GATE एग्जाम की तैयारी कैसे करे जानिए पूरी जानकारी ?

Time management for students

IIT की तैयारी कैसे करे ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!