साप्ताहिक रोजगार समाचार (29 जून से 6 जुलाई 2018) 

साप्ताहिक रोजगार समाचार (29 जून से 6 जुलाई 2018)
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
रेलवे भर्ती बोर्ड से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एंड रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के 8619 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
पदनाम: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एंड रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स
कुल पद: 8619
योग्यता: SSCL/ मैट्रिक
आयु सीमा: 1 जुलाई 2018 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 25 वर्ष
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार जिस बोर्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य obc को ₹500 एवं SC ST को ₹500 का भुगतान करना होगा
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है|

रेलवे भर्ती बोर्ड से में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स एंड रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स में सब इंस्पेक्टर 1120 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
पदनाम: सब इंस्पेक्टर कुल पद -1120
आयु सीमा: 1 जुलाई 2018 के अनुसार न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 25 वर्ष|
कैसे करें आवेदन उम्मीदवार जिस बोर्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित वेबसाइट पर लॉगिन करें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन शुल्क के रूप में समान ओबीसी को ₹500 या SC ST को ₹200 का भुगतान करना होगा|
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून|

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग :- rojgar samachar
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग से मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन बिहार सरकार में अवर निरीक्षक उत्पाद के 126 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
पदनाम: अवर निरीक्षक उत्पाद पद-126|
योग्यता: स्नातक या समकक्ष| rojgar samachar
कैसे करें आवेदन उम्मीदवार www.bpssc.bih.nic.in पढ़ लॉगइन कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आवेदन शुल्क के रूप में समान ओबीसी वर्ग के पुरुष एवं महिला को ₹700 एवं SC ST वर्ग पर पुरुष एवं महिला को ₹400 का भुगतान करना होगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून|

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग :- rojgar samachar
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से वन विभाग में समूह ग के अंतर्गत वन आरक्षी के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
पदनाम: वन आरक्षी कुल पद :1218|
योग्यता: इंटर या समकक्ष|
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार www.sssc.uk.gov.in कके होम पेज पर लॉगिन कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य या ओबीसी को ₹300 जबकि SC ST को ₹150 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई है|


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन :-rojgar samachar
आइबीपीएस से आरआरबी यानी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के ऑफिसर-1,2,3 तथा ऑफिस असिस्टेंट के 10190 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्नातक पास उम्मीदवार इसके लिए 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम: ऑफिसर-1,2,3 तथा ऑफिस असिस्टेंट, योग्यता: स्नातकें अथवा ,सीए में लॉ स्नातक
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार www.ibps.inके होम पेज पट लॉग इन कैरियर्स ऑप्शन का चयन करना होगा।
लिंग खुलने पर क्लिक टू अप्लाइ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी को 600 रुपये एवं
एससी/एसटी को 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथी 2 जुलाई।

बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड rojgar samachar
बीएसपीचसीएल से जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 400 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम : जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर् पदः 400
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।
आयु सीमा: 1 जनवरी, 2018 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 37 वर्ष।
कैसे करें आवेदन: उम्मीवार www.bsphcl.bih.nic.in के होम पेज पट लॉग इन कर आवेदन से संबंधित जानकारी
प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड rojgar-samachar
बीएसआरडीसीएल से संविदा के आधार पर 13 पदों को भरने के 2 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पदनाम : ऑफिस एग्जीक्यूटिव,निजी सहायक तथा वाहन चालक
योग्यता : स्नातक या समकक्ष, सरकारी सेवा से समकक्ष पद से सेवा निवृत।
कैसे करें आवेदन : उम्मेदवार www.bsrdcl.nic.in के होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबधित प्रमाण की छायाप्रति को भेजना होगा।
आवेदन भेजने का पता : कार्यालय,बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, प. नि.वि यांत्रिकि कार्यशाला परिसर पटना हवाई अड्डा के नजदीक, शेखपुरा, पटना-800014
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2जुलाई


मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर :-
एनपीपीकेवीवीसीएल से अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर, प्रोग्रामर ट्रेनी तथा अकाउंट ऑफिसर ट्रेनी के 59 पदों
को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर
सकते हैं।
पदनाम: जूनियर इंजीनियर, प्रोग्रामर ट्रेनी तथा अकाउंट ऑफिसर ट्रेनी
योग्यता: संबधित इंजीनियरिंग शाखा में डिप्लोमा, एमसीए, सीए या आइसीडब्ल्यूए।
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार www.mponline.gov.in के होम पेज पट लॉग इन कर आवेदन से संबधित जानकारी
प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी को 800 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 जुलाई



मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर rojgar samachar

एनपीपीकेवीवीसीएल, जबलपुर टेस्टिंग असिस्टेंट के पदों तो भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मेदवार इन पदों के लिए 1जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम :टैस्टिंग असिस्टेंट. पदः 41
योग्यता : मैट्रिक या समकक्ष के साथ इलेक्ट्रिकल या लाइनमैन या वायरमैन ट्रेड से आइटीआइ/एनसी
आयू सीमा : न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष।
कैसे करें आवेदन : उम्मेदवार www.mponline.gov.in के होज पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क़ के रूप मे सामान्य/ओबीसी को 1000 रुपये एवं एससी/एसटी को 800 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन भरने की अंतिम तिधि : 1 जुलाई


मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर rojgar samachar
एनपीपीकेवीवीसीएल, जबलपुर लाइन अटेंडेंट के पदों तो भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मेदवार इन पदों के लिए 1जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम :लाइन अटेंडेंट. पदः 81
योग्यता : मैट्रिक या समकक्ष के साथ इलेक्ट्रिकल या लाइनमैन या वायरमैन ट्रेड से आइटीआइ/एनसी
आयू सीमा : न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष।
कैसे करें आवेदन : उम्मेदवार www.mponline.gov.in के होज पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क़ के रूप मे सामान्य/ओबीसी को 1000 रुपये एवं एससी/एसटी को 800 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन भरने की अंतिम तिधि : 1 जुलाई

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग rojgar samachar
एनपीपीएससी ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा – 2018 के लिए 4 जुलाई तक आवेदन सकते हैं।
पदनाम : ग्रंथपाल, पद : 308
योग्यता : लाइब्रेरी साइंस/सूचना विज्ञान/ प्रलेखन विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा समकक्ष व्यावसायिक डिग्री साथ ही नेट/स्लेट का समकक्ष परीक्षा पास।
कैसे क़रें आवेदनः उम्मेदवार www.mppsc.nic.in के होम पेज पट लॉग इन कर आवेदन से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करते समय 20 से 50जेबी तन का आयजा टकैत शेटो में 10 से 20 केबी तक का स्कैन साइन अपलोड करना होगा।
आवेदन भरने कि अंतिम तिथि : 24 जुलाई


इलाहाबाद हाई कोर्ट rojgar samachar
इलाहाबाद हाई कोर्ट से लॉ क्लर्क (ट्रेनी) के पदों को भरने के लिए 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
पदनाम : लॉ क्लर्क(ट्रेनी),पद : 95
योग्यताः किसी भी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज से लॉ में तीन वर्षीय/पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल डिग्री।
कैसे करें आवेदन : उम्मेदवार www .allahabadhighcourt.in के होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।आवेदन शुल्क के रूप 300 रुपये का भुगतान डीडी के जरिए करना होगा।डीडी इलाहाबाद हाई कोर्ट या लखनऊ बेंच ने देय होना चाहिए
आवेदन भेजने कारण पता : इलाहाबाद हाई कोर्ट, इलाहाबाद
आवेदन भरते ही अंतिम तिथि : 30 जून


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग rojgar samachar
यूपीएसएसएससी समिल्लित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकासस अधिकारी(स .क) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक(सामान्य चयन)
प्रतियोगिता परीक्षा-2018 का आयोजन करने जा रहा है। उम्मीदवार 25 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सकते हैं।
पदनाम : ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक
योग्यता : माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कओई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा : 1 जुलाई, 2018 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष।
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार www.upsssc.gov.in के होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य ओबीसी को 185 रुपये एवं एससी/एसटी ने 95रुपये का भुगतान करना।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि : 25 जून
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि :27 जून
आवेदन सब्मीट करने की अंतिम तिथि : 29 जून


ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जोधपुर rojgar samachar
एम्स, जोधपुर से विभिन्न स्पेशलाइजेशन में सीनियर रेजिडेंट के 127 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किएए गए हैं।योग्य उम्मेदवार इन पदों के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम : सीनियर रेजिडेंट, कुल पद: 27
योग्यता : एमडी/डीएनबी/एमबीबीएस
कैसे करें आवेदन : उम्मेदवार www.aiimsjodhpur.edu.in के होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के समय सामान्य/ओबीसी को 1000 रुपये एवं एससी/एसटी को 800 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 जून


पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग :- rojgar samachar
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग वेस्ट बंगाल फौरेस्ट सर्विस वेस्ट बंगाल सब ऑर्डिनेट फौरेस्ट सर्विस एक्जामिनेशन 2018 का
आयोजन करने जा रहा है। उम्मीदवार इसके लिए 2 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा का नाम : डब्ल्यूबीएफएस एवं डब्ल्यूबीएसएफएस एग्जाम 2018
योग्यता : विज्ञान या इंजीनियरिंग में स्नातक जिसमें निम्न विषय होने चाहिए-एग्रीकल्चर, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लिकेशन,
कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग (एग्रीकल्चरल, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल), फौरेेस्ट्री, जियोलॉजि, हॉर्टिकल्चर, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स ,स्टैटिस्टिक्स, वेटेनरी साइंस, जूलॉजी तथा इंवायरमेंटल साइंस।
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार www.pscwbapplication.in के होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबंधित
जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी को 20 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 2 जुलाई


नवल शिप रिपेयर यार्ड कोच्चि :- rojgar samachar
अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नवल शिप रिपेयर यार्ड, नवल बेस कोच्चि से विभिन्न तकनीकी आइटीआइ ट्रेड में अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम: कुल रिक्तियां: 128, योग्यता : संबधित ट्रेड से आइटीआइ।
आयु सीमा : 1 अक्तूबर, 2018 के अनुसार अधिकतम 21 वर्ष।
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार www.indianarmy.gov.inके होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबधित
जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति को भेजना होगा।
आवेदन भेजने का पता: एडमिरल सुपरिटेंडंट (फॉर ऑफिसर इन चार्ज,अप्रेंटिस ट्रेनिंव स्कूल), नवल शिप रिपेयर यार्ड, नवल बेस कोच्चि 682004
आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 24 जुलाई


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड :- rojgar samachar
आइओसीएल ईस्टर्न रिजन से नन एक्जीक्यूटिव के अंतर्गत जूनियर ऑपरेटर (एविएशन) के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योगय उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम : जूनियर ऑपरेटर(एविएशन), पद:50
योग्यता : न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी एवं हेवी व्हीकल ड्राइविंग का अनुभव।
आयु सीमा: न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 26 वर्ष।
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार www.iocl.com के होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 7 जुलाई


हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड :- rojgar samachar
एचवीपीएनएल से असिस्टेंट इंजीनियर/इलेक्टिकल कैडर के 105 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 1अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम: असिस्टेंट इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल/कैडर, कुल पद: 105
योग्यता: न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री।साथ ही, मैट्रिक याओ
हायर एजुकेशन में हिंदी/संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार www.hvpn.gov.in के होम पेज पर लॉग इन कर आवेदन से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी को 500 रूपए एवं एससी/एसटी को 25रूपये का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अगस्त


बैंक ऑफ बड़ौदा :- rojgar samachar
बैंक ऑफ बड़ौदा से प्रोबेशनरी ऑफिसर इन जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल के 600 पदों जो भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इसके लिए 2 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
पदनाम:प्रोबेशनरी ऑफिसर इन जूनिटर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I, पद : 600
योग्यताता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष।
नोट : आरक्षित वर्ग के लिए अंको में 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है।
आयु सीमा: 2जुलाई, 2018 के अनुसार न्यूनतम 20 एवं अधिकतम 28 तक
कैसे करें आवेदन : उम्मीदवार’ www.bankofbaroda.com पर लॉग इन कर आवेदन से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी को 600 रुपये एवं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी को 100 रूपए कारण ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 जुलाई

error: Content is protected !!
Don`t copy text!