Daily SSC & PSC GK Dose – 10

UPSC IAS GURU टीम आप सभी के लिए अब से प्रतिदिन 50 महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्नों को Daily General Knowledge Dose के रूप मे प्रकाशित करेगी । जो स्टूडेंट्स PSC , SSC , पुलिस आरक्षक , सब – इंस्पेक्टर , रेल्वे , संविदा शिक्षक पात्रता  व विभिन्न प्रतियोगिता पेपर के लिए महत्वपूर्ण है । इस लिए UPSC IAS GURU की वेबसाइट को bookmark कर ले तथा प्रतिदिन दस मिनट जरूर पढ़ें ।

 प्रतियोगी परीक्षाये एवं विज्ञान

 Daily General Knowledge Dose
451.पाचक एन्जाइम नहीं है (ट्रिप्सिन,गैस्ट्रिन, टायलिन या पेप्सिन)- गैस्ट्रिन
452.पौंधो द्वारा तीव्र अवशोषी प्रकाश रंग है-नीला और लाल
453.गैसों हॉल पर्यावरण मित्र ईंधन है जो डीजल+इथेनॉल का मिश्रण है।
454.प्रदूषित जल से रोग होता है- पीलिया, पोलियो, कालरा, आंत्रशोध, टाइफाइड आदि।
455.इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड संस्थान कहां स्थित है- मुम्बई में
456.होमरूल लीग की स्थापवा किस समय कि गई थी- प्रथम विश्वयुध्द के दौरान
457.समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के सभी कारक स्वामित्व और नियंत्रण में रहते है- श्रमिक संघों के
458.सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है- राजस्थान
459.भारत में हरित क्रांति का एक और नाम क्या है- कृषि क्रांति
460.पेट्रोलियम अग्नि के लिए किस प्रकार के अग्निनिर्वापक का उपयोग किया जाता है- फोम टाइप
461.किस सुल्तान ने स्वयं को नाइब-ई-खुदाई या ईश्वर का दूत’ कहा था- बलबन
 462.दक्षिणी अमेरिका में चारागाह को क्या कहा जाता है- पम्पास
463.एनिमोमीटर क्या मापने के काम आता है- पवन का वेग
464.‘मेरियाना खाई’ कहाँ स्थित है- महासागर में
465.भारत में पहली बोलती फिल्म थी- आलम आरा
466.‘सुब्रतो कप ’का संम्बध किस खेल के साथ है- फुटबॉल
467.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है- हेग (नीदरलैण्डस्) में
468.किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है- जल
469.‘माइकोप्लाज्मा’जिस रोग से संम्बध है, वह किन अवयवों कों प्रभावित करता है- श्वास संम्बधी
470.रक्षा बलों का सर्वोच्च नियंत्रण किसके पास रहता है- भारत के राष्ट्रपति
471.पेंसिल में उपयोग होता है- ग्रेफाइट
 472.फोटो फिल्म में उपस्थित धातु है- चांदी
473.समुद्री जल की औसत लवणता है- 3.5 प्रतिशत
474.त्वचा का रंग किसकी उपस्थिती के कारण होता है- मैलिनिन
475.न्युक्लीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है- नियामक
476.भीड़ को तीतर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है- क्लोरीन
477.विद्युत बल्बों में सामान्यत: भरी जाने वाली गैस है- नाइट्रोजन
478.किस पदार्थ को खुले में रखने पर उसके हवा में आर्द्रता अवशोषित करने वाले गुणधर्म कहलाते है- प्रस्वेदन
479.इंटरनेट के पते में पद http का सही विस्तृत रूप है- Hyper Text Transfer Protocol
480.‘विश्व एड्स दिवस’ कब मनाया जाता है- 1 दिसम्बर को
481.केन्द्रीय मंत्रीपरिषद् के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है- केवल लोकसभा में
482.गुजरात में ‘साबरमती आश्रम’ की स्थापना गांधीजी ने किस वर्ष की थी- 1916 ई. मे.
483.संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है- राष्ट्रपति (अध्यक्षता-लोकसभा अध्यक्ष)
484.लोकतंत्र में जनता शासित होती है- जनता के प्रतिनिधियों द्वारा
485.भू-परत मे सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है- ऑक्सीजन
486.भारतीय राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष होता है-राष्ट्रपति
487.पेट्रोल की आग को बुझाने का उत्तम साधन है- कार्बन डा़इ ऑक्साइड
488.स्टेनलेस स्टील में प्राय: 14 प्रतिशत या अधिक भाग होता है- क्रोमियम
489.लोकनृत्य का एक रूप ‘बीहू’ किस राज्य से सम्बन्धित है- असम
490.मेगस्थनीज नामक राजदूत को चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में किसनें भेजा था- सेल्यूकस निकेटर
491.भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्षता’ शब्द जोडा गया- 42वें संशोधन द्वारा
492.प्रतिवर्ष ‘उपभोक्ता दिवस‘ कब मनाया जाता है- 15 मार्च
493.भारतीय रिजर्व बैंक के मुक्त बाजार प्रचालन का क्या तात्पर्य है- प्रतिभूतियों का व्यापार
494.वल्कनीकरण प्रक्रिया के दौरान किस पदार्थ को मिलाने से रबक कठोर बनता है- सल्फर
495.किस वृक्ष से निकाली गई औषधि से मलेरिया रोग से छुटकारा पाया जा सकता है-सिनकोना वृक्ष(औषधि कुनैन)
496.यूरिया होता है- नाइट्रोजनी उर्वरक
497.‘मानव सेवा पुरस्कार’ किसकी याद में शुरू किया गया था- राजीव गांधी
498.52वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 मुख्यत: किस तथ्य से सम्बन्धित है- दल बदल तथा अनर्हताएँ
499.एटम बम किस सिध्दान्त पर आधारित है- नाभिकीय विखंडन
500.अपनी तीर्थयात्रा के दौरान चैतन्य का कहाँ ज्ञानोदय हुआ था- गया में
10,000 SSC 10+2 GK in Hindi are very important previously asked SSC 10+2 level Exam GK questions for exams like NDA, PCS, UPSC,IAS, SSC CGL, LDC exam, Banking, CTET exams aspirants. SSC CGL GK in Hindi : SSC CGL 2018 General Knowledge Quiz General Knowledge in Hindi PDF Download GK in Hindi GK Quiz GK Capsule General Knowledge Questions · ssc gk notes in hindi pdf : ssc gk notes pdf 2018 · ssc gk notes in hindi : SSC GK NOTES today Update 2018 · SSC CGL Study Material : ssc gk …
error: Content is protected !!
Don`t copy text!