घुमक्कड़ी जीवन के साथ करियर Travel and tourism courses

Travel and tourism courses in indiaTravel and tourism courses in india

वर्तमान में किसी भी देश के लिए विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए ट्रेवल एंड टूरिज्म का क्षेत्र सबसे बेहतर माना जाता है तथा संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक रोजगार भी इसी क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाखों लोग ट्रेवल एंड टूरिज्म से जुड़े हुए हैं इस इंडस्ट्री में सरकारी पर्यटन विभाग इमीग्रेशन एंड कस्टम ट्रैवल एजेंसी एयरलाइंस टूर ऑपरेटर गाइड दुभाषी टूरिज्म प्रमोशन एवं सेल्स जैसी सेवाएं शामिल होती हैं विश्व पर्यटन संगठन की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया आने वाले कुल पर्यटकों में से लगभग 50% पर्यटक भारत आते हैं इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में रोजगार की कितनी संभावनाएं हैं|

कैसा होता है कार्यक्षेत्र Travel and tourism courses in india

गौरतलब है कि ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में सारा कारोबार सेवाएं प्रदान करने का होता है जो घर से दूर रहने वालों चाहे बिजनेस के लिए या छुट्टियां मनाने वाले हो के लिए होती है ट्रेवल एजेंट इन सभी की जरूरतों का आकलन करते हैं तथा बेहतर सेवाएं प्रदान करने की कोशिश करते हैं टूरिस्ट को कैसे कब तथा कहां ठहरना है कितने देर ना पैकेज क्या होगा यह एक ट्रेवल एजेंट तय करता है कंपनियां यात्रियों को यात्रा से पहले उस देश के नियम कानूनों को भी अवगत कराती हैं जिस देश की यात्रा करना चाहते हैं जरूरी कागजात के अलावा कार्गो टिकटिंग तथा पासपोर्ट संबंधी जानकारी भी मुहैया कराती है| Travel and tourism courses in india



अहम है भूमिका Travel and tourism courses in india

ट्रेवल एंड टूरिज्म क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ट्रैवल एजेंसियों व ट्रैवल एजेंटों की होती है यह टूरिस्ट की रूचि आवश्यकता और बजट के मुताबिक इन्हें सारा प्रबंधन करना होता है ट्रैवल और टिकटिंग में 3 से 6 माह का कोई डिप्लोमा कोर्स करने के बाद किसी भी ट्रैवल एजेंसियों में काम किया जा सकता है ट्रेवल एंड टूरिज्म में टूर ऑपरेटर की भी एक अलग तरह की जिम्मेदारियां होती हैं यह अलग-अलग जगहों के लिए टूर प्लान करते हैं और पर्यटकों की यात्रा और और उनके ठहरने का इंतजाम वगैरा करते हैं टूर ऑपरेटर्स को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो उनके कॉन्सेप्ट को लोगों तक पहुंचा सके तथा ग्रुप को स्थान विशेष तक पहुंचा सके इन सबके लिए अच्छी पर्सनालिटी होना बेहद जरूरी है पर्यटकों की उत्सुकता और जिज्ञासा को समझ कर उन्हें समझाने की कला भी आनी चाहिए टूर ऑपरेटर के साथ काम करने के लिए टूरिस्ट गाइड का कोर्स कर सकते हैं|Travel and tourism courses in india

किस तरह के हैं कोर्स ( travel and tourism course)

कई संस्थानों द्वारा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कराए जाते हैं ट्रेवल एंड टूरिज्म मैं बैचलर डिग्री कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स करने हेतु किसी भी विषय समूह से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है ट्रेवल एंड टूरिज्म से जुड़े कुछ प्रमुख कोर्स इस प्रकार है– बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज PG इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एम ए इन टूरिज्म मैनेजमेंट डिप्लोमा इन ट्रेवल मैनेजमेंट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट| ट्रेवल एंड टूरिज्म से जुड़े 1 वर्षीय शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स इस प्रकार है– एयरलाइन टिकटिंग एयरलाइन ग्राउंड ऑपरेशन ग्राउंड सपोर्ट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट एयरपोर्ट लॉजिस्टिक मैनेजमेंट आदि पीजी डिप्लोमा या PG स्तर के कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है|

क्या है जॉब की संभावनाएं (career in travel and tourism after graduation)

इस क्षेत्र में पढ़ाई के दौरान ही उनके लिए नौकरी के रास्ते खुल जाते हैं एविएशन ट्रैवल बीपीओ इवेंट मैनेजमेंट में भी हमेशा डिमांड बनी रहती है सभी राज्यों के पर्यटन विभागों से लेकर पर्यटन मंत्रालय क्रूज़ होटलों ट्रैवल एजेंसियों टूर ऑपरेटरों ट्रांसपोर्ट एवं कार्यों में रोजगार के अवसर ही अवसर है|

Best colleges for travel and tourism in india

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट आई एच एम कैंपस पूसा रोड नई दिल्ली|
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली|
  • टीएमआई एकेडमी ऑफ ट्रैवल टूरिस्ट एंड एविएशन स्टडीज नई दिल्ली|
  • इंस्टिट्यूट ऑफ करियर स्टडीज नई दिल्ली|
  • कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज शेखसराय नई दिल्ली|
  • भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी पुणे|
  • यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी नासिक|

F&Q एक्सपर्ट की सलाह Travel and tourism courses in india

ट्रेवल एंड टूरिज्म कार्यक्षेत्र के बारे में समझाइए?

जवाब : यह एक ऐसा क्षेत्र है जो विश्व भर में काफी पसंद किया जाता है आज प्रत्येक देश का अपना टूरिज्म विभाग है जो दूसरे देशों के लोगों को अपने यहां आमंत्रित करने का काम करते हैं इससे देश के राजस्व पर बड़ा असर देखने को मिलता है या मुख्यता तीन भागों में बटा होता है ट्रेवल टूरिज्म और तीसरा हॉस्पिटैलिटी|Travel and tourism courses in india



ट्रेवल एंड टूरिज्म में किस तरह से करियर बनाया जा सकता है?

जवाब :  इस क्षेत्र में करियर बनाने के कई रास्ते हैं विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद स्नातक के बाद परास्नातक के बाद इस क्षेत्र में प्रवेश पा सकते हैं इसके अतिरिक्त जो छात्र पढ़ाई में लंबा समय देने में असमर्थ है वे सर्टिफिकेट या फिर डिप्लोमा भी कर सकते हैं सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 माह के होते हैं जबकि डिप्लोमा 1 साल तक के लिए होता है उम्मीदवारों के पास एडवांस डिप्लोमा करने के बारे में भी विकल्प मौजूद है|

स्नातक में किस तरह के कोर्स उपलब्ध है?

जवाब : बीएससी इन एयरलाइंस टिकटिंग एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट अथवा बीए इन एयर टिकटिंग एंड मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेशन इन दोनों में से किसी भी कोर्स में प्रवेश लेकर चावल एंड टूरिज्म क्षेत्र में जोड़ा जा सकता है

क्षेत्र में एजेंसियों की क्या भूमिका होती है?

जवाब : सबसे अहम भूमिका एजेंसी की होती है यह टूर का पैकेज तैयार करते हैं इसमें यात्रियों के बजट के अनुसार तरह-तरह के पैकेट तैयार किए जाते हैं इसके अतिरिक्त उन्हें कितने दिन का टूर चाहिए खाना-पीना रहने के अनुसार भी पैकेज तैयार होते हैं| यात्री अपने बजट के अनुसार पैकेट का चुनाव करते हैं और भ्रमण का आनंद लेते हैं|आज बहुत से वेबसाइट भी ट्रेवल एंड टूरिज्म के लिए लोगों को लुभाने के लिए विशेष ऑफर देते हैं जैसे गोइबिबो और yatra.com|Travel and tourism courses in india

गाइड के रूप में कार्य करना करियर के लिहाज से कितना फलदाई साबित हो सकता है?

जवाब : बतौर गाइड आप निश्चित रकम के साथ-साथ टिप्स भी पाते हैं लेकिन यह आपके कौशल और व्यवहार पर भी निर्भर करता है कि आप को टिप्स दिया जाए अथवा नहीं रही बात सुनिश्चित कैरियर की तो इस क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह से काम करने का मौका पा सकते हैं| Travel and tourism courses in india

गाइड बनने के लिए क्या करना होता है?

जवाब : इसके लिए आपको कम से कम स्नातक उत्तीर्ण करना होगा इसके लिए आपको एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा अंतिम रूप से चयन हो जाने के बाद आपको गाइड का लाइसेंस  मिल जाता है|

इस क्षेत्र में जाने के लिए किन बातों पर पहले से ध्यान देने की जरूरत है?

जवाब : महत्वपूर्ण निम्न बातें यह रही–

error: Content is protected !!
Don`t copy text!