CAT EXAM ठोस तैयारी से ही मिलेगी कामयाबी

CAT exam

ठोस तैयारी से ही मिलेगी कामयाबी
देश और विदेश में आगे बढ़ने के बेहतरीन मौका और आकर्षक वेतन के कारण मैनेजमेंट बेहद लोकप्रिय कैरियर बन चुका है मैनेजमेंट की पढ़ाई के इच्छुक युवाओं का सपना होता है कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट या किसी प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में प्रवेश पाना कॉमन एडमिशन टेस्ट में अच्छा स्कोर हासिल कर अब इस सपने को साकार कर सकते हैं इस पोस्ट में जानते हैं मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा और उसकी तैयारी के बारे में विस्तार से….
मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की ओर से आयोजित होने वाले कंप्यूटर आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2018 का नोटिफिकेशन आ गया है इस बार परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2018 को देशभर के 147 शहरों में होगा कैट में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी 19 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. CAT exam
कैट स्कोर से यहां मिलेगा प्रवेश  CAT exam
कैट 2018 स्कोर के आधार पर देश के किसी भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के मैनेजमेंट कोर्स जिनमें पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट पीजीपी-एफएबीएम ईपीजीपी पीजीपीईएम पीजीपीएम पीजीबी-एबीएम पीजीपी- एसएम एवं फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट जैसे प्रोग्राम शामिल है में एडमिशन ले सकते हैं कैट का स्कोर देश के कई बिजनेस स्कूल एवं मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में भी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मान्य होता है कैट 2018 का स्कोर केवल 31 दिसंबर 2019 तक मान्य होगा.
CAT exam परीक्षा के पैटर्न के बारे में जाने



इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से पढ़ाई करने का इरादा रखते हैं तो कैट 2018 के लिए तैयार हो जाए आपके चैट स्कूल से ही आपकी आगे की दिशा तय होगी परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2018 को किया जाएगा आपके पास तकरीबन 3:30 माह का समय है अपनी तैयारी को अभी से मुकम्मल करना शुरू कर दे इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 3 सेक्शन होंगे जिसके लिए अभ्यर्थियों को कुल 180 मिनट का समय मिलेगा प्रत्येक सेक्शन के सवाल हल करने के लिए साठ मिनट का समय मिलेगा सेक्शन 1 में वर्बल एबिलिटी एवं रीडिंग कंप्रीहेंशन सेक्शन 2 में डाटा इंटरप्रिटेशन एवं लॉजिकल रीजनिंग और सेक्शन 3 में क्वांटिटेटिव एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा के प्रारूप को समझने के लिए कैट की वेबसाइट पर 17 अक्टूबर 2018 से उपलब्ध ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं.


मैनेजमेंट का कार्यक्षेत्र है व्यापक CAT exam
भारत समेत दुनिया भर में बैंकिंग फाइनेंस इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस रियल एस्टेट एविएशन टूरिज्म मार्केटिंग इंटरनेशनल बिज़नेस ह्यूमन रिसोर्सेज होटल बिज़नेस सहित लगभग हर क्षेत्र में मैनेजमेंट पेशेवरों की मांग है मैनेजमेंट कोर्स जैसे पीजीपी पीजीडीएम MBA करने वाले युवा किसी भी कारपोरेट हाउस या मल्टीनेशनल कंपनी से करियर की शुरुआत कर सकते हैं मैनेजमेंट पेशेवरों के लिए मैनेजर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर हॉस्पिटैलिटी मैनेजर इवेंट मैनेजर ऑपरेशन मैनेजर मार्केटिंग एनालिस्ट मार्केटिंग एजुकेटेड ब्रांड मैनेजर आदि के तौर पर आगे बढ़ने के मौके होते हैं.
सफलता के लिए जरूरी टिप्स CAT exam

आपने अगर किसी अच्छे संस्थान में मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश का इरादा पक्का कर लिया है तो कुछ खास मंत्र को अपनी तैयारी का हिस्सा बनाएं यह मंत्र है– सीखने की ललक अभ्यास समर्पण समय प्रबंधन एवं प्रेरणा. किसी भी परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट खास अहमियत रखता है पाठ्यक्रम के हर हिस्से को अच्छे से तैयार करने के लिए टाइम मैनेजमेंट सही रखें तैयारी में इंटरनेट की मदद लेना भी उपयोगी होगा पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने का अभ्यास करें इससे परीक्षा के पैटर्न को समझने में भी मदद मिलेगी ऑनलाइन टेस्ट देने का अभ्यास करें जिन विषयों में आप कमजोर है उन्हें पहचाने और सुधार के लिए उस पर विशेष तौर पर काम करें पढ़ाई का बहुत तनाव ना लें और अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें.




इन विषयों पर करें फोकस- CAT exam
सभी विषयों के लिए बराबर बराबर समय बांट लें अंग्रेजी भाषा वोकेबुलरी ग्रामर एक्सप्रेशन के साथ ही लॉजिकल एवं रीजनिंग एबिलिटी पर पकड़ बेहद जरूरी है मैथ्स एवं स्टेटिस्टिक्स की बेसिक नॉलेज के अलावा लॉजिकल थिंकिंग भी आवश्यक है सामान्य ज्ञान को बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की समसमायिक घटनाओं पर गहरी नजर रखें महत्वपूर्ण घटनाओं के नोट्स बनाते चलें उनका रिवीजन भी समय-समय पर करते रहें
ऐसे करें आवेदन
आई आई एम कैट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं विस्तृत जानकारी के नोटिफिकेशन देखें.
योग्यता–किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों से ग्रेजुएट होना आवश्यक है ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी कैट के लिए आवेदन कर सकता है.
अंतिम तिथि– रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2018
cat 2018 official website
error: Content is protected !!
Don`t copy text!