Fine arts career information

कला का असीम विस्तार ‘ फाइन आर्ट ‘Fine arts career information

कुछ दशक पहले तक ज्यादातर रचनात्मक विधाएं शौक तक सीमित हुई थी उन्हें  पेशे के रूप में अपनाना जोखिम भरा था नृत्य संगीत गायन वादन चित्रकला मूर्तिकला आदि को करियर के रूप में अपनाते हुए छात्र डरते थे पर अब ऐसा नहीं है यह सारी विधाएँ अब बेहद प्रोफेशनल रूप में हमारे सामने हैं और छात्र के लिए अपनाते हुए झिझकते नहीं|fine arts career information

फाइन आर्ट के क्षेत्र में गजब का बदलाव आया है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आर्ट से जुड़ी संस्थानों ने अपने पाठ्यक्रम को समय के मुताबिक अपडेट किया है कलाअब सिर्फ कैनवस में कैद नहीं , वह कंप्यूटर से होती हुई मोबाइल TV और फिल्म के स्क्रीन तक आ गई है उसमें ग्राफिक और 3D एनिमेशन जैसी आधुनिक विधाएं आकर जुड़ गई जाहिर है उनमें अनेक नई जॉब्स सृजित हुई है|fine arts career information


दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट (DCA) ने हाल ही में फाइन आर्ट के छात्रों के लिए एक प्रीमियम कोर्स ‘ आर्ट अनलिमिटेड ‘ लॉन्च किया है | संस्थान के संस्थापक और प्रिंसिपल अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी के अनुसार कला की दुनिया में यह कोर्स मील का पत्थर है फाइन आर्ट को समर्पित इस 4 साल के कोर्स में छात्र को 16 डिप्लोमा 1 डिग्री और इंटर्नशिप के अलावा सौ फ़ीसदी प्लेसमेंट के रूप में प्रीमियम जॉब की गारंटी दी जाएगी | इन 4 सालों में पेंटिंग, लाइफ ड्राइंग , लाइव पोर्ट्रेट,  वीडियो आर्ट,  पर्फॉर्मेंस आर्ट,  विजुअल कम्युनिकेशन एंड डिजाइन इलस्ट्रेशन क्ले मॉडलिंग एंड स्कल्पचर,  फोटोग्राफी एंड ऑटोग्राफी , ग्राफिक डिजाइनिंग 3D एनिमेशन मॉडलिंग और वीएफएक्स जैसे अनेक विषय पढ़ाए जाएंगे|fine arts career information




एजुकेशनल टूर्स इस कोर्स का हिस्सा होंगे , जिनमें इंडियन और एशियन आर्ट एजुकेशन टूर के अलावा यूरोप का विशेष टूर आयोजित किया जाएगा | कोर्स की एक और खास विशेषता है पर्सनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम,  जिसमें कार्यशालाओं के माध्यम से कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रेजेंटेशन स्किल्स बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत योग और ध्यान की कार्यशालाएं, सेशन और खेल आयोजित किए जाएंगे ताकि कोर्स की समाप्ति तक छात्र का पूरा व्यक्तित्व निखर कर सामने आ सकेंगे|fine arts career information


कोर्स एवं योग्यता fine arts course details

4 साल के डिग्री कोर्स बीएफए ( Bachelor in fine arts ) के लिए अभ्यर्थी का किसी भी संकाय से 12वीं पास होना जरूरी है जबकि 2 साल के एमएफए (master in fine arts) के डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए किसी भी संकाय में स्नातक होना चाहिए ड्राइंग और पेंटिंग के 2 साल के डिग्री पाठ्यक्रम के लिए भी अभ्यर्थी का 12वीं पास होना जरूरी है | इसके अलावा 4 साल का सुपर प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध है|

कोर्स के दौरान छात्रों को बेसिक ड्राइंग एंड पेंटिंग मीडियम एवं टेक्निक्स तथा थ्योरी की पढ़ाई कराई जाती है थ्योरी में हिस्ट्री ऑफ आर्ट, एस्थेटिक और मेथड एंड मटेरियल पढ़ाया जाता है फाइन आर्ट के एक वर्षीय सुपर प्रोफेशनल कोर्स में भी यह सिलेबस कवर कर दिया जाता है|fine arts career information






Fine arts career list अवसर   

फाइन आर्ट के प्रोफेशनल्स को अपने हुनर और व्यक्तित्व के मुताबिक आर्ट स्टूडियो,  विज्ञापन एजेंसियों,  टेक्सटाइल उद्योग, प्रकाशन संस्थानों,  टेलीविजन फिल्म और थिएटर प्रोडक्शन में मौके मिलते हैं इसके अलावा  टीचिंग को भी करियर विकल्प के रूप में अपना सकते हैं | कुछ छात्र आर्ट क्रिटिक के रूप में हाथ पर लिखने को ही अपने प्रोफेशन के रूप में चुन लेते हैं | कुछ पेंटिंग स्कल्पचर, सिरेमिक डिजाइन,  म्यूरल डिजाइन और पाॅटरी डिजाइन से भी अच्छा खासा कमा रहे हैं|fine arts career information

अतिरिक्त स्किल्स 

इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति के लिए रचनात्मक और कल्पनाशील होना बहुत जरूरी है साथ ही धैर्यवान हो चीजों को बारीकी से देखता हो और उसकी आंखों और हाथों के बीच गजब का तालमेल हो|

 प्रमुख संस्थान bachelor of fine arts colleges in india
□ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद
□ कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली
□ सर जे जे स्कूल ऑफ आर्ट मुंबई
□ दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली

error: Content is protected !!
Don`t copy text!