डाटा एनालिस्ट बन सँवारे अपना भविष्य

Data analytics courses details in hindi

Data analytics courses details in hindi

तकनीक के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल की वजह से आज बिजनेस का काम जितना आसान हो गया है उतना ही उसका डाटा भी बढ़ गया है ऐसे में इस डाटा को सहेजना और उसका विश्लेषण करना बहुत चुनौतीपूर्ण काम होता जा रहा है डाटा एनालिस्ट इन्हीं चुनौतियों से निपटने का कार्य करते हैं । Data analytics courses details in hindi

डाटा एनालिस्ट बन सँवारे अपना भविष्य –

यकीनन पिछले कुछ वर्षों में कंपनियों में डाटा एनालिस्ट की मांग में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है डाटा एनालिटिक्स या बिजनेस एनालिटिक्स का कार्य करियर के नए आकर्षक चित्र के रूप में उभरा है नैसकॉम क्रिसिल द्वारा कराए गए एक सर्वे के मुताबिक भारत में 2020 तक साढे सात लाख डाटा पेशेवरों की जरूरत होगी । ब्लू ओसियन मार्केट इंटेलिजेंस की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ वर्षों में देश में भारी संख्या में डाटा साइंटिस्ट की जरूरत होगी इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक भारत में डाटा एनालिसिस का कारोबार 3 बिलियन डॉलर का हो जाएगा। गौरतलब है कि तकनीकी के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल की वजह से आज बिजनेस का काम इतना आसान हो गया है उतना ही उसका डाटा भी बढ़ गया है ऐसे में डाटा को सहेजना और उसका व्यवस्थित तरीके से विश्लेषण करना बहुत चुनौतीपूर्ण काम होता जा रहा है । Data analytics courses details in hindi

डाटा एनालिसिस की इन्ही चुनौतियों से निपटने का कार्य करते हैं डाटा एनालिसिस के एक्सपर्ट जिन्हें डाटा एनालिस्ट के नाम से जाना जाता है डाटा एनालिस्ट उन पेशेवरों कहा जाता है जिनके पास प्रोग्राम इन स्टैटिसटिक्स अप्लाइड मैथमेटिक्स और कंप्यूटर की जानकारी होती है उनके पास किसी भी तरह के डाटा को बेहतर तरीके से विजुवलाइज करने की क्षमता होती है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट डाटा एनालिस्ट को डाटा माइनर्स के नाम से संबोधित करता है कॉरपोरेट जगत में इन्हें डाटा एनालिस्ट डाटा साइंटिस्ट के नाम से भी जाना जाता है डाटा एनालिस्ट विभिन्न सेक्टरों द्वारा दिए गए सुझाव और जटिल डाटा में से अहम जानकारियों को बारीकी से निकालते हैं वह यह भी पता लगाते हैं कि किस वजह से कंपनी की स्थिति में गिरावट आ रही है या कंपनी के लिए कौन सा नया उपक्रम लाभकारी होगा वर्तमान समय में लोगों को काफी समय सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट पर जाता है इनके अलावा आज अधिकांश बड़ी कंपनियां अपने को मार्केट में बनाए रखने के लिए इंटरनेट फ्रेंडली बन रही है इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल और कंप्यूटर तथा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के कॉन्बिनेशन से डाटा का दायरा काफी विस्तृत हो गया है जिसे सहेज कर रखना उसका सही एनालिसिस करना आवश्यक हो गया है डाटा एनालिसिस करके ही कंपनी अपने कस्टमर को समझ पाती है और उसमें सुधार तथा संशोधन करते हुए अपने बिजनेस को नया आयाम दे सकती है इस वजह से डाटा एनालिसिस के लिए डाटा एनालिस्ट की मांग काफी तेजी से बढ़ी है डाटा एनालिस्ट अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं । Data analytics courses details in hindi

डाटा एनालिस्ट बनने के लिए यह जरूरी है कि युवाओं को डाटा एनालिसिस करने के साथ-साथ मैथमेटिक्स और  व सटेस्टिक्स की जानकारी हो और बिजनेस की अच्छी समझ हो।क्यंकि  डाटा के विश्लेषण का मुख्य मकसद बिजनेस को बेहतर बनाना होता है ऐसे में बिजनेस की अछि समझ होगी।ऐसे में डाटा साइंस एक ऐसा  क्षेत्र है जो अपने नयेपन और कार्य की प्रकृति के कारण युवाओं में काफी कम समय में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो गया है यह एक विज्ञान है जो आंकड़ों के माध्यम से आज की स्थिति का आकलन करते हुए भविष्य का संभावित रास्ता बनाता है हार्वर्ड बिजनेस स्कूल की एक रिपोर्ट के अनुसार सही तरह के डाटा लेना ही सफलता के लिए पर्याप्त नहीं है बल्कि आपकी सफलता ऐसा एनालिटिकल टूल विकसित करने में है जो  कारोबारी नतीजों पर फ़ोकस करता हो।

कई कंपनियों ने अपने ग्राहक सम्बन्धी डाटा के व्यापक संग्रहण और विश्लेषण के बाद कंपनी के नतीजों में चमत्कारिक सुधार किए हैं गूगल और अमेजन डाटा माइनिंग के जरिए अपने कारोबारी प्रतिद्वंद्वियों को जबरदस्त चुनौती दे रहे हैं उन्हें अपने हर एक ग्राहक के बारे में जानकारी है और वे यह भी जानते हैं कि उनके यह ग्राहक अपनी शुरुआती क्लीकिंग में कौन सी साइट पर जाते हैं या अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड द्वारा कौन से सामान की ज्यादा खरीदारी करते हैं। उल्लेखनीय है कि डाटा साइंस का विकास बिजनेस नॉलेज कंप्यूटर साइंस और स्टेटिस्टिक्स के मेल से हुआ है डाटा साइंस में आंकड़ों के विश्लेषण को तीन भागों में बांटा जाता है पहले डाटा ऑर्गनाईजेशन किया जाता है फिर डेटा कि पैकिंजीग की जाती है और अंत में डाटा की डिलीवरी की जाती है ।

डेटा को कलेक्ट करने और उसे स्टोर करने से जुड़ा कार्य डेटा ऑर्गनाइजेशन के तहत आता है डाटा एनालिस्ट बनने के लिए मैथमेटिक्स की अच्छी नॉलेज जरूरी है इसके लिए संबंधित कोर्स करना जरूरी है जिसके लिए इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स या स्टैटिसटिक्स में बैचलर डिग्री होना जरूरी है या स्टैटिसटिक्स के साथ बीएससी एमएससी या इंजीनियरिंग में बीई बीटेक की डिग्री रखने वाले आवेदक इसके लिए योग्य होते हैं। एडवांस सर्टिफिकेट और एडवांस प्रोग्राम जैसे कुछ प्रोग्राम के लिए इंजीनियरिंग या मैथ्स स्टैटिसटिक्स में बैचलर डिग्री आवश्यक है मास्टर डिग्री होने के साथ-साथ 2 वर्ष का अनुभव भी चाहिए ।विभिन्न संस्थान प्रवेश परीक्षा आयोजित करके दाखिला देते हैं डाटा एनालिसिस के लिए देश में कई संस्थानों द्वारा बिजनेस एनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन में शॉर्ट टर्म कोर्स कराए जा रहे हैं लेकिन हाल ही में आई आई एम कोलकाता तथा आईआईटी खड़कपुर मिल कर दो ओ वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन प्रोग्राम की शुरुआत की है इसके अलावा जो अन्य कोर्स हैं वह है एडवांस सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स एडवांस बिजनेस एनालिटिक्स ऑप्टिमाइजेशन प्रोग्राम पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स इन मार्केट रिसर्च एंड डाटा एनालिटिक्स पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स ।डाटा एनालिटिक्स का कोर्स करने के उपरांत निम्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हैं डाटा बेस एंड इनफार्मेशन इंटीग्रेशन क्लाउड कंप्यूटिंग नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग सोशल और इंफॉर्मेशन नेटवर्क वेब इनफॉरमेशन एक्सेस बिज़नेस डाटा एनालिसिस । Data analytics courses details in hindi

डाटा एनालिस्ट की मांग –

देश के कारोबारी में तेजी से बढ़ रही है परंतु उनकी जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है इसका एक कारण डाटा साइंस के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता की भारी कमी है तो दूसरा कारण इस विषय को पढ़ाने वाले संस्थानों की कम संख्या है आईआईआईटी के अलावा डाटा एनालिसिस का कोर्स के कुछ ही संस्था में चलाया जा रहा है डाटा साइंस में विशेषज्ञता हासिल कर डाटा एनालिस्ट इनफॉरमेशन इंफॉर्मेशन ऑफिसर डाटा सॉफ्टवेयर टेस्टर सपोर्ट ऐनालिस्ट और बिजनेस एनालिस्ट आदि पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं डाटा एनालिस्ट के रूप में काम करते हुए शुरुआती दिनों में ही आसानी से 30 से ₹50000 प्रतिमाह वेतन मिलता है 5 से 6 साल के अनुभव के बाद या वेतन ₹100000 तक पहुंच जाता है वेतन का स्तर कंपनी के आकार और उसके कार्य क्षेत्र पर भी काफी हद तक निर्भर करता है। Data analytics courses details in hindi

– Data analytics courses प्रमुख संस्थान

– इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट कोलकाता

– इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बेंगलुरु

– इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता 

-इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद

– एसपी जैन स्कूल ऑफ़ ग्लोबल मैनेजमेंट मुंबई।

Related post :-

CBSE BOARD: कक्षा 12 के लिए ऐसे करें तैयारी

IBPS Clerk PO परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स

स्वतंत्र भारत की प्रमुख अनुशंसा समितियाँ /आयोग के प्रमुख कार्य

IAS बनना है तो Risk लो

क्या  करे 12th के बाद  ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!