Daily SSC & PSC GK Dose – 7

UPSC IAS GURU टीम आप सभी के लिए अब से प्रतिदिन 50 महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्नों को Daily General Knowledge Dose के रूप मे प्रकाशित करेगी । जो स्टूडेंट्स PSC , SSC , पुलिस आरक्षक , सब – इंस्पेक्टर , रेल्वे , संविदा शिक्षक पात्रता  व विभिन्न प्रतियोगिता पेपर के लिए महत्वपूर्ण है । इस लिए UPSC IAS GURU की वेबसाइट को bookmark कर ले तथा प्रतिदिन दस मिनट जरूर पढ़ें ।

 प्रतियोगी परीक्षाये एवं विज्ञान

Daily General Knowledge Dose 

भिलाई स्टील प्लांट स्थापना में सहयोगी देश – USSR
कंप्यूटर की IC चिप बनी होती है – सिलिकॉन की 
इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का अविष्कारक है – एलन एम. टूरिंग 
विद्युत् बल्ब के अंदर गैस भरी होती है – कोई नहीं 
पानी के 4 डिग्री पर शरीर तैरता है, 100 डिग्री पर कुछ अधिक भाग पानी में डूबेगा (4 डिग्री C पर जल का घनत्व सर्वाधिक होता है यक़ीनन 100 डिग्री C पर घनत्व घटेगा)
गोबर गैस में मुख्यतः होता है – मीथेन 
सूर्य किरण से मिलता है – विटामिन : डी
स्टील में कार्बन की मात्र होती है – 0.1 प्रतिशत से 2 प्रतिशत तक 
हरित क्रांति से गहरा सम्बन्ध है – डॉ. स्वामीनाथन का
भारत में मीट्रिक प्रलाणी प्रारंभ हुई – 1957 से 
मरेलिया से प्रभावित होता है – प्लीहा (तिल्ली)
नीम्बू में होता है – साईट्रिक एसिड 
पपीता में है – विटामिन: ए 
पृथ्वी सूर्य के चारों और चक्कर लगाती है व पृथ्वी ब्रहामंड का केंद्र बिंदु नहीं है, यह सर्वप्रथम कहा – कोपरनिकस (पोलैंड) ने  
मिश्र धातु नहीं है – तांबा 
विटामिन होते हैं – कार्बनिक यौगिक 
थायरोक्सिन है – हारमोन जो गले के निकट स्थित थायरोइड से स्त्रावित होता है 
जे.एल.बेयर्ड का नाम जुडा है – टेलीविज़न से 
फ्लेमिंग ने खोज की – पेनिसिलिन की 
सर्वप्रथम हृदय प्रत्यारोपण किया – डॉ. क्रिस्चियन बर्नार्ड 
मई 1998 में पोखरण परमाणु विस्फोट हुआ – राजस्थान के पोखरण में (जैसलमेर) 
ओजोन परत के नष्ट होने की मुख्य वजह है – क्लोरो फ्लोरो कार्बन 
किसकी कमी से घेंघा रोग होता है – आयोडीन
किस रंग का तरंगद्धैर्य सबसे लम्बा होता है – लाल रंग 
शताब्दी (2000) की समाप्ति पर किस उपकरण के सुधार में परेशानी का सामना करना पड़ा था – कंप्यूटर जिसे Y2K कहा गया।
श्री हरिकोटा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र जिसे अब सतीश धवन केंद्र कहा जाता है, कहाँ है – आंध्रप्रदेश 
डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद का सिद्धांत किस पर आधारित है – सरवाइवल ऑफ़ द  फिटेस्ट 
इन्टरनेट कंप्यूटर पर आधारित सूचनाओं का तंत्र है
PH मान – किसी घोल के अम्लीय व क्षारीय होने का मूल्यांकन दर्शाता है।
रेडार वायुवाान की पहचान व स्थिती निर्धारक उपकरण है।
ग्रह अदीप्त है व टीमटीमाता नहीं।
पूर्ण सूर्यग्रहण में दिखता है-सूर्य का कोरोना
कैमरे की फिल्म है-नेत्र के रेटिना सदृश
अंतरिक्ष यात्री(एस्ट्रॉनाट)को बाह्य अंतरिक्ष दिखता है- श्याम (काला)
समुद्र पानी का घनत्व बढता है- गहराई व खारापन बढ़ने पर
नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में आता है, तो यह-थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है 
इस्पात की अपेक्षा पारे का घनत्व अधिक होता है।
पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।
पॉवर हाउस से प्रत्यावर्ती धारा के रूप में 33000 वोल्ट या अधिक पर उच्च वोल्टेज पर बिजली संतरित करते है, ताकि- संचरण से कम शक्ति व्यय हो
रक्त दाब मापा जाता है-सिस्टोलिक व डायस्टोलिक दोनों 
पारिस्थतिक तंत्र है- जीवधारियों एवं उनके वातावरण की इकाई
मलेरिया से प्रभावित अंग- तिल्ली(प्लीहा, स्पलीन)
सूर्य से ऊर्जा का कारण-नाभिकीय संलयन
FM रेडियो प्रसारण की आवृत्ति परास है- 88 मेगाहर्टज से 108 मेगाहर्टज(MHz)
सी-डैक द्वारा विकसित है-परम सुपर कम्प्यूटर
प्रेशर कुकर में जल का क्वथनांक कम होता है।
ऑप्टीकल फाइबर-पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रकाश चकाचौंध से बचाव करता है-चश्में में पोलेरॉइड से
ऊॅंचाई पर वायुमंडल को घनत्व कम होता है, जिससे प्रकाश का प्रकीर्णन नगण्य होता है, यही कारण है कि अंतरिक्ष यात्रियों को आकायस का रंग काला होता है।
रेटिना पर प्रतिबिम्ब वास्तविक तथा उल्टा होता है।
Daily General Knowledge Dose ,general knowledge today ,daily gk ,daily general knowledge in hindi ,daily general knowledge app ,daily gk test ,UPSC IAS GURU current affairs quiz ,daily current affairs ,general knowledge static gk , gk science most imp in hindi ,science gk in hindi objective ,  science gk hindi me ,general science in hindi for ssc

One comment

  1. Vandana Jatav

    Thank u sar

error: Content is protected !!
Don`t copy text!