एमपी हाई कोर्ट जिला जज परीक्षा 2020 सिलेबस की संपूर्ण जानकारी

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज के पदों पर भर्तियां MP high court civil judge syllabus 2020 and full exam details in Hindi

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्य परीक्षा 400 अंक

– एक

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जजों मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन पत्र

  1. मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के स्वयं प्रमाणित प्रति के साथ प्रारंभिक परीक्षा में मुख्य परीक्षा हेतु सफल पाए गए अभ्यार्थियों से बुलाए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के आवेदन का प्रारूप मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा के साथ दिया जाएगा, जिसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ सफल अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित तिथि के  पूर्व आवश्यक रूप से उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर में व्यक्तिगत रूप से डाक के माध्यम से जमा करना होगा। उक्त समय के बाद मुख्य परीक्षा हेतु प्राप्त आवेदनों को निरस्त माना जाएगा और ऐसे अभ्यर्थी में बैठने की अनुमति नहीं रहेगी भले ही उसने प्रवेश पत्र को संबंधित वेबसाइट से डाउनलोड कर लिया हो समय अवधि बाद प्राप्त आवेदन के संबंध में कोई आवेदन अथवा विचार नहीं किया जाएगा और निरस्त कर दिया जाएगा।
  2. प्रवेश पत्र मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाइन सेवा प्रदाता द्वारा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, इसका प्रिंट आउट स्वयं अभ्यर्थी को प्राप्त करना होगा प्रिंटआउट की सुविधा मुख्य परीक्षा तिथि के लगभग 7 दिन पूर्व से उपलब्ध होगी, जिसका पृथक से कोई शुल्क नहीं होगा।

दो- मुख्य परीक्षा की तिथि : बाद में अधिसूचित की जाएगी जो लगातार दो या अधिक दिनों में दो पाली में होगी । MP high court civil judge syllabus 2020 and full exam details in Hindi

-तीन

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus)

मुख्य परीक्षा जबलपुर में संपन्न कराई जाएगी, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज मुख्य परीक्षा में 4 प्रश्न पत्र होंगे और प्रत्येक प्रश्नपत्र 3 घंटे में हल किए जाएंगे, मुख्य परीक्षा जो लिखित होगी वह लगातार दो या अधिक दिनों में दो पालियो में संपन्न कराई जाएगी। पहले दिन प्रथम शिफ्ट में प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय पाली में द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी इसी प्रकार दूसरे दिन प्रथम शिफ्ट में तृतीय प्रश्न पत्र और द्वितीय शिफ्ट में चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। परीक्षार्थी का उपयुक्त 4 प्रश्न पत्र की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। यदि परीक्षार्थी किसी भी प्रश्न पत्र में शामिल नहीं होता तो उसे शेष प्रश्नपत्र की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी तथा उसकी उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। उसकी अभ्यर्थिता को निरस्त समझा जाएगा। MP high court civil judge syllabus 2020 and full exam details in Hindi

-परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार है MP High Court Civil Judge Syllabus 2020

Mains Paper -1: प्रथम प्रश्न पत्र

प्रथम प्रश्न पत्र संविधान विधि और प्रक्रिया का होगा जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं प्रथम प्रश्न पत्र क पाठ्यक्रम इस प्रकार है 

  • 1.भारत का संविधान
  • 2. सिविल प्रक्रिया संहिता 1908
  • 3. संपत्ति अंतरण अधिनियम 1882 
  • 4.भारतीय संविदा अधिनियम धारा 1872
  • 5. विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम 1963 
  • 6.परिसीमा अधिनियम 1963

MP High Court Civil Judge Mains Paper -2: द्वितीय प्रश्न पत्र

द्वितीय प्रश्न पत्र लेखन और संक्षेपण का होगा जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं द्वितीय प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम इस प्रकार है 

  • – लेख सामाजिक विषय पर -30 अंक 
  • -लेख विधिक विषय पर -20अंक
  • – संक्षिप्तीकरण लेखन -20 अंक
  • – हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद- 15 अंक
  • – अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद-15 अंक


MP High Court Civil Judge Mains Paper -3: तृतीय प्रश्न पत्र

तृतीय प्रश्न पत्र स्थानीय अपराध विधि और प्रक्रिया का होगा इसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं तृतीय प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम इस प्रकार है 

-मध्य प्रदेश स्थान नियंत्रण अधिनियम 1961

-मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता अधिनियम 1959

-भारतीय साक्ष्य अधिनियम -1872

-भारतीय दंड संहिता 1860

-दंड प्रक्रिया संहिता 1973

-नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881

MP High Court Civil Judge Mains Paper -4: चतुर्थ प्रश्न पत्र

चतुर्थ प्रश्न पत्र निर्णय लेखन का होगा जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं चतुर्थ प्रश्नपत्र का पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं 

  • -विवादयको का स्थिरीकरण- 10 अंक 
  • -आरोपों की विरेचना -10 अंक
  • – निर्णय आदेश सिविल लेखन 40 अंक
  • – निर्णय आदेश दंडित लेखन 40 अंक

-नोट

  1. सभी प्रश्न पत्रों में प्रश्नों के उत्तर एक ही भाषा हिंदी या अंग्रेजी में लिखना होगा।
  2. संक्षिप्तीकरण लेखन अथवा आरोप पत्र परिवाद (Complaint) पत्र की कॉपी दी जा सकेगी और अभ्यार्थी से उसके एक तिहाई शब्दों में संक्षिप्तीकरण के लिए कहा जा सकेगा।
  3. – उपर्युक्त समस्त प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे। इसी प्रकार की भिन्नता दोनों भाषाओं के प्रश्न में होने पर अंग्रेजी भाषा का प्रश्न मानक होगा।
  4. – सभी प्रश्न पत्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की लिखावट स्पष्ट और पठनीय होना आवश्यक है। यदि किसी परीक्षार्थी के द्वारा लिखी गई उत्तर पुस्तिका की लिखावट मूल्यांकन कर्ता के मत में अस्पष्ट होगी तो उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
  5. – परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर ही अनुक्रमांक अंकित करेंगे। उत्तर पुस्तिका में निर्दिष्ट स्थान के अतिरिक्त किसी स्थान पर अपना नाम या अनुक्रमांक अथवा कोई क्रमांक या पहचान का कोई निशान नहीं करेंगे जिससे की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को अन्य उत्तर पुस्तिकाओं से अलग पहचाना जा सके। चतुर्थ प्रश्नपत्र निर्णय लेखन में परीक्षार्थी न्यायालय में किसी नाम का उल्लेख ना करें “क, ख, ग” अथवा “आ,ब,स” का उल्लेख करेंगे। नाम का उल्लेख सर्वदा निषेध होगा। और उसकी अभियंता निरस्त किये जाने का आधार होगा।

-चार

MP High Court Civil Judge मुख्य परीक्षा का परिणाम

  1. मुख्य परीक्षा में सभी 4 प्रश्न पत्रों में मिलाकर अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को न्यूनतम 50% अंक तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के आवेदनों को न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  2. – न्यूनतम अंक प्राप्त करने वालों में से श्रेणीवार विज्ञप्ति के पदों की संख्या की अधिकतम 3 गुना मेरिट में और समान अंक प्राप्त करते हुए साक्षात्कार में शामिल होने के लिए चयनित किए जाएंगे।
  3. -अभ्यर्थी अपने स्वयं की उत्तर पुस्तिकाओं की सत्यापित जानकारी उच्च न्यायालय के आर टी आई अनुभाग से विहित शुल्क अदा कर सूचना के अधिकार के अंतर्गत प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात की अनुशंसा विधि विभाग को प्रेषित करने के उपरांत प्राप्त कर सकेंगे। MP high court civil judge syllabus 2020 and full exam details in Hindi

-नोट

  1. प्रारंभिक परीक्षा अथवा मुख्य परीक्षा के संबंध में ऊपर दिए गए न्यूनतम अंक के संबंध में कोई आवेदन अथवा अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और निरस्त कर दिए जाएंगे।
  2. परीक्षा के किसी भी स्तर पर अर्थात प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य लिखित परीक्षा से संबंधित पुनर्गणना अथवा पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने का कोई प्रावधान नहीं है इसलिए विषय में प्राप्त आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी तथा इस संबंध में प्राप्त आवेदन निरस्त माने जाएंगे।
MP High Court Civil Judge interview details

साक्षात्कार मुख्य परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को अनुक्रमांक के क्रम से साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के लिए 50 अंक निर्धारित हैं। परीक्षार्थियों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए साक्षात्कार में न्यूनतम 40% अंक अर्थात 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।

अंतिम चयन का आधार अंतिम चरण मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के कुल योग के आधार पर मेरिट से किया जाएगा साक्षात्कार के लिए आवेदक को आमंत्रित करने के संबंध में उच्च न्यायालय का निर्णय अंतिम होगा ।
-नोट साक्षात्कार में अनुपस्थित रहने वाले आवेदक को चयन के लिए अयोग्य माना जाएगा।


परीक्षा सबंधी निर्देश –

  1. अंकसूची अंतिम चयन सूची जारी किए जाने के पश्चात मुख्य परीक्षा अथवा साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अंकसूची मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट के माध्यम से जारी की जाएगी। ऐसे आवेदक जिन की उम्मीदवारी पहचान चिन्ह अंकित करने अथवा अन्य किसी कारणों से निरस्त कर दी गई है अंक सूची जारी नहीं की जा सकेगी स्पष्ट किया जाता है कि परीक्षा में मूल्यांकन संबंधी कोई प्रावधान नहीं है और इस संबंध में अभ्यावेदन निरस्त किया जाएगा।
  2. यात्रा का भुगतान आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा क्योंकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी से कोइ परीक्षा शुल्क नहीं लिया गया है।
  3. शुद्धि पत्र भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत किसी भी समय यदि किसी भी स्पष्टीकरण संशोधन आदि को उच्च न्यायालय की ओर से किए जाने की आवश्यकता होती है तो यह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट और सेवा प्रदाता की वेबसाइट पर शुद्धि पत्र को जारी करके किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट जारी पर शुद्धि पत्र को सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त सूचना के रूप में समझा जाएगा और इस आधार पर कोई आपत्ति नहीं की जाएगी कि उम्मीदवार को इस तरह की शुद्धि पत्र की कोई जानकारी नहीं थी ।
  4. विनष्टीकरण परीक्षाओं प्रयुक्त सभी उतर पुस्तिका, आवेदन पत्र और अन्य सामग्री चयन सूची अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद नष्ट की जाएगी सक्षम प्राधिकारी माननीय न्यायालय के आदेश से या माननीय न्यायालय में प्रकरण लंबित होने पर ही संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। MP high court civil judge syllabus 2020 and full exam details in Hindi

दोस्तों या तो थी मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा की संपूर्ण जानकारी जहां पर हमने आपको फॉर्म भरने से लेकर रिजल्ट तक सभी जानकारियों को विस्तार में बताया आने वाले कुछ समय में हम आपके लिए सिविल जज परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके ऊपर कुछ रणनीतियां आपके समस्त प्रस्तुत करेंगे, इसलिए आपसे निवेदन है इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर कर ले तो बने रहिए Upsc Ias Guru के साथ 🙂

error: Content is protected !!
Don`t copy text!