Digital India – IT में भारत के बढ़ते कदम

Digital India – IT में भारत के बढ़ते कदम 

-आज का युग सूचना प्रौद्योगिकी का युग है कभी पारंपरिक रूप से टीवी रेडियो और टेलीफोन आदि की होने को सूचना प्रौद्योगिकी की संज्ञा दी जाती थी लेकिन आज सूचना प्रौद्योगिकी का सीधा तात्पर्य कंप्यूटर मोबाइल स्मार्ट फोन और इंटरनेट आदि से है। आज की सूचना प्रौद्योगिकी डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी है कंप्यूटर इसके केंद्र में है शेष सभी युक्तियां और यंत्र इसी के आधार पर या इसी की तकनीकी के आधार पर कार्य करते हैं इंटरनेट वह माध्यम है जिसने डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी का सपना साकार किया है आज संपूर्ण विश्व धीरे धीरे डिजिटल माध्यमों का आदी होता जा रहा है ऐसे में भला भारत पीछे क्यों रहता वैसे भी पिछले 1 दशकों में भारत में डिजिटल क्रांति हुई है और डिजिटल उपकरणों की भरमार हो गई है । Digital India project in Hindi

जहां आज से 10 साल पहले किसी से बात करने के लिए हमें एसटीडी पीसीओ बूथ तक जाना होता था वही आज मोबाइल घर घर में है इसके बावजूद देश का एक बड़ा हिस्सा आज भी डिजिटल उपकरणों के प्रयोग से दूर है ऐसे में डिजिटल उपकरणों के प्रयोग को क्रांतिकारी रूप में जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक हो जाता है Digital India ऐसा ही एक प्रयास है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2015 को Digital India कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई इस कार्यक्रम को Digital India सप्ताह के रूप में मनाया गया । इस दौरान अनेक सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन शुरुआत की गई और सरकारी योजनाएं ही सही ऑनलाइन चल रही है उनके बारे में जागरूकता पैदा की गई प्रधानमंत्री योजना 4.5 लाख करोड़ के निवेश की बात की जिससे 18 लाख नई नौकरियां पैदा होगी इसलिए Digital India मिशन निश्चय ही भारत को डिजिटल क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा । इस योजना के 9 आधार स्तंभ माने गए हैं जो इस प्रकार है  Digital India project in Hindi

    •  – ब्रॉडबैंड हाईवे सड़क हाईवे की तर्ज पर ब्रॉडबैंड हाइवे शहरों को जोड़ना
    •  -सभी नागरिकों को फ़ोन सेवाओ तक पहुंच सुनिश्चित करना ।
    • -सार्वजनिक इंटरनेट एक्सेस के तहत इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराना
    • – ई गवर्नेंस इसके तहत तकनीक के माध्यम से शासन प्रशासन में सुधार लाना
    • -ई क्रांति इसके तहत विभिन्न सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से लोगों को मुहैया कराना
    • – इनफॉरमेशन फॉर ऑल यानी सभी को जानकारियां मुहैया कराना
    • – इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद के लिए पुर्जो के आयात शुन्य करना ।
  • -आईटी फॉर जॉब्स यानी सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए अधिक नौकरियां पैदा करना

– Digital India का उद्देश्य तकनीक के माध्यम से आम लोगों का जीवन सरल करना है इसके लिए अनेक स्थानों पर अनेक रूपों में प्रयास जारी है इस दिशा में एक बड़ा प्रयास करते हुए भारत सरकार ने http://india.gov.in/  नाम से एक पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल पर भारत की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओं को देखा जा सकता है और उनका उपयोग किया जा सकता है इनमें से प्रत्येक को क्लिक करके संबंधित सेवा का घर बैठे लाभ लिया जा सकता है ।

Digital India पोर्टल पर कुछ प्रमुख सेवाएं इस प्रकार है

    • – भारतीय मानक ब्यूरो में अपनी शिकायत दर्ज कराएं
    • -भारतीय बौद्धिक संपदा में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
    • -भारत की विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करें
    • -विभिन्न राज्यों में निवेश संबंधी आवेदन की स्थिति का पता करें
    • – विभिन्न राज्यों के पर्यटन नक्शे की जानकारी लें
    • -प्रधानमंत्री राहत कोष में किए गए योगदान की जानकारी प्राप्त करें पासपोर्ट सेवा में शिकायत दर्ज करवाएं और दर्ज शिकायत की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें Digital India project in Hindi
    • -पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करें
    • -डाक से भेजे गए सामानों की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करें।
  • – एयर इंडिया उड़ानों के लिए टिकट ऑनलाइन आरक्षित करें भारतीय रेल के लिए टिकट ऑनलाइन आरक्षित करें । Digital India project in Hindi

इस प्रकार की सैकड़ों सेवाओं की सूची इस पोर्टल में है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जिन कार्यों अथवा सूचनाओं के लिए हमें कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे आज वे सभी कार्य और जानकारियां घर बैठे उपलब्ध है इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा डिजी लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसमें हम अपने सभी प्रमुख व प्रमाण पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि ऑनलाइन सुरक्षित करा सकते हैं इस लॉकर से प्रमाण पत्र कहीं भी कभी भी डाउनलोड किए जा सकते हैं और यह सुरक्षित भी है डिजी लॉकर में प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक अकाउंट नाम के साथ 2GB का स्पेस दिया जाता है । जिसमें वह अपने प्रमाणपत्र रख सकता है इस अकाउंट को आधार नंबर से जुड़ा जाता है जिससे कि कोई और प्राप्त नहीं कर सके अकाउंट खोलने के लिए अंगूठे के निशान या ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड की जरूरत होती है अंगूठे का निशान लगाने पर उसे आधार कार्ड निर्माण के समय लिए गए निशान से मिलान किया जाता है मिलन होने के बाद ही अकाउंट का प्रयोग किया जा सकता है । ओटीपी सुविधा में आधार कार्ड बनवाते समय रजिस्टर किए गए नंबर पर एक पिन भेजा जाता है उस पिन को डालने पर ही अकाउंट सक्रिय होता है इसलिए लॉकर अत्यंत सुरक्षित है । कोई दूसरा आपके अकाउंट से सूचनाएं नहीं चुरा सकता। Digital India project in Hindi

 इसी प्रकार विद्यार्थियों के लिए भी डिजिटल इंडिया में अनेक योजनाएं आरंभ की गई है इसमें एक महत्वपूर्ण सेवा है नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यह विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृत्ति और शोध वृद्धि के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने सत्यापन और वितरण आदि की सुविधा और जानकारी प्रदान करता है इसके अलावा ई बस्ता पोर्टल भी आरंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक पुस्तके विद्यार्थियों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए मोबाइल एप भी निर्मित किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी अपने काम की पुस्तकें और ऑडियो वीडियो सामग्री डाउनलोड कर सकेंगे उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में एन के एन नेशनल नॉलेज नेटवर्क भी एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके अंतर्गत भारत के सभी शिक्षण संस्थानों को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इससे एक स्थान पर होने वाले शिक्षण और शोध का उपयोग दूसरे स्थान पर अत्यंत सरलता पूर्वक किया जा सकेगा । इसके अंतर्गत देश भर में वर्चुअल क्लासरूम बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे बिना शिक्षक की विभिन्न विषयों का कभी भी कहीं भी शिक्षण किया जा सकेगा एन के एन द्वारा शिक्षण और शोध हेतु दी जाने वाली सेवाओं के अतिरिक्त अन्य कई सेवाएं भी दी जाती है जैसे इंटरनेट, इंट्रानेट, ई मेल, मैसेजेस, डोमेन नेम, सिस्टम मल्टीपल कंट्रोल यूनिट सेवाएं, वीडियो पोर्ट,ल एस एम एस गेटवे, वीडियो स्ट्रीमिंग आदि।

सबसे पहले जाने क्या है Digital India पूरे भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना Digital India प्रोजेक्ट का मकसद है Digital India project in Hindi

मिलेगी यह फैसिलिटी ई गवर्नेंस ई कॉमर्स एजुकेशन हेल्थ और e-services इन फैसिलिटी से रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजों के लिए लोग परेशान नहीं होंगे। सब कुछ उन्हें घर बैठे मिल सकेगा

लेकिन भारत में जहां बिजली और पानी जैसे रोजमर्रा के संसाधनों का अभाव सदैव किसी ना किसी रूप में सामने आता रहता है यह काम करना इतना सरल नहीं है वैसे भारत में डिजिटल डिवाइस और इंटरनेट का प्रयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है जुलाई 2014 के एक सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार 2.5 लाख पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना तथा 42000 गांव को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ना निश्चित ही चुनौती से भरा कार्य है जुलाई 2014 में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की 125 करोड़ जनसंख्या में से अभी भी लगभग 19% यानी 24.3 करोड़ लोगों तक ही इंटरनेट की पहुंच है जबकि लगभग 8% यानी 10.6 करोड़ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर आदि का उपयोग करते हैं । लेकिन खास बात यह है कि मोबाइल का उपयोग करने वाले लोग लगभग 70% यानी 88.6 करोड़ हैं।

 डिजिटल डिवाइसेज के प्रयोग की दृष्टि से यह प्रतिशत कम जरूर दिख रहा है किंतु दिन प्रतिदिन यह प्रतिशत बढ़ रहा है। भारत में नेटवर्क सेवाएं धीरे-धीरे बेहतर हो रही है अभी कुछ ही साल पहले 2G से 3G आया था लेकिन अब 4G आ गया है स्मार्ट फोनों की कीमतें लगातार कम हुई है अब एक औसत आम आदमी के हाथ में भी स्मार्टफोन नजर आने लगा है इसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह दिन दूर नहीं जब हर भारतीय अपना काम डिजिटल माध्यम से करेगा और भारत डिजिटल दुनिया में अपना परचम लहराएगा। Digital India project in Hindi



 डिजिटल इंडिया की 9 आधार स्तंभ

-ब्रॉडबैंड हाईवे

-सभी को फोन सेवा

-सर्वजनिक इंटरनेट सेवा कार्यक्रम

– ई गवर्नेंस

-ई क्रांति

-सभी के लिए सूचना की जानकारी

-स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

– सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए नौकरियां

-अर्ली हार्वेस्ट कार्यक्रम Digital India project in Hindi


Related Post :-

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना

MPPSC में अच्छे मार्क्स के लिए बनाएं खास रणनीति

भारतीय प्रवासी दिवस

अनुच्छेद 35A संविधान का एक अदृश्य हिस्सा

मानव विकास सूचकांक क्या होता है? (HDI )Human development Index

error: Content is protected !!
Don`t copy text!