Bihar board class 10 Maths तैयारी की रणनीति

Bihar board class 10 maths exam preparation tips in hindi

– गणित 1 अंक दाई विषय है बेहतर तैयारी से इससे शत प्रतिशत अंक पाया जा सकता है गणित में बेहतर पकड़ बनाने के लिए समझ और अभ्यास दोनों बेहद जरूरी है इसलिए अवधारणा की समझ विकसित कर सवालों को हल करने का प्रयास करें । Bihar board class 10 maths exam preparation tips in hindi

-अंक विभाजन गणित की परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है इसमें अंक पद्धति से 10 अंक बीजगणित से 20 अंक त्रिकोणमिति से 20 ज्यामिति से 20 अंक क्षेत्रमिति से 10 अंक नियामक ज्यामिति से 10 अंक तथा सांख्यिकी और प्रायिकता से 10 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं ।

-प्रश्नों की प्रकृति परीक्षा में मार्किंग स्कीम के अनुसार अंक दिए जाते हैं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 50 होती है 22 लघु उत्तरीय प्रश्नों में से किन्ही 15 प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा इस प्रकार यह 30 अंकों का होगा । Bihar board class 10 maths exam preparation tips in hindi

-5 अंकों के 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें प्रत्येक के लिए एक विकल्प दिया जाएगा ।

Bihar board class 10 maths क्या पढ़े 

संख्या पद्धति के तहत परिमेय और अपरिमेय संख्या को प्रमाणित करना सांत और असांत आदि को भली-भांति तैयार कर ले ज्यामिति में समरूपता थेल्स प्रमेय पाइथागोरस थ्योरम तथा दोनों का विलोम वृत पर मजबूत पकड़ बना ले नियामक ज्यामिति में दो बिंदुओं के बीच की दूरी तथा अनुपातिक सूत्र से अवश्य ही एक प्रश्न पूछा जाएगा।

– बीजगणित से 5 अंक का एक आलेख विधि से हल करना होगा साथ ही इससे व्यवहारिक समस्या पर भी एक प्रश्न हो सकता है क्षेत्रमिति से भी 5 अंक का प्रश्न होता है सांख्यिकी में केन्द्रीय प्रवति की माप माध्य माध्यिका बहुलक के प्रश्नों को निरंतर हल करने का प्रयास करें ।

-ऊंचाईऔर दूरी से भी प्रश्न होता है रचना से एक प्रश्न पूछा जाता है

-प्रायिकता से ताश गहन घनाभ पैसा सिक्का आदि से जुड़े प्रश्न को सावधानीपूर्वक देख ले ।

Bihar board class 10 Maths तैयारी की रणनीति

एनसीआरटी में दिए गए उदाहरण तथा अभ्यास के प्रश्नों को बार-बार हल करें सूत्र को याद कर उनका अनुप्रयोग करने की कला विकसित करें प्रश्नों की प्रकृति को समझने के लिए पिछले वर्षो में पूछे गए प्रश्न पत्रों का वर्णन करें।

– महत्वपूर्ण सूत्रों को एक जगह लिख कर रख ले और समय समय पर दोहराते रहे यदि कोई टॉपिक छूट गया हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पढ़ ले

– सभी टॉपिक्स की संतुलित तैयारी करें ।कमजोर टॉपिक पर अधिक समय देकर उन्हें मजबूत बना ले 

-मॉडल प्रश्न पत्र को हल करते समय कठिन प्रश्नों को रेखांकित करने तथा अपने शिक्षक की सहायता से उन्हें हल कर अपनी नोटबुक में लिख ले । Bihar board class 10 maths exam preparation tips in hindi

-Bihar board class 10 Maths क्या करें क्या ना करें

प्रतिदिन कम से कम 3 घंटे गणित के प्रश्न को अवश्य हल करें बीज गणित त्रिकोणमिति तथा ज्यामिति पर अधिक ध्यान दें ज्यामिति तथा ऊंचाई और दूरी में आवश्यकतानुसार चित्र अवश्य बनाएं विगत वर्ष के प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करें ।-परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे 15 मिनट समय मिलता है 15 मिनट समय का उपयोग प्रश्नपत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ने में करें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को क्रम से एक ही स्थान पर हल करें वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को परीक्षा में लिखने के पहले रफ कर ले। फिर उसे ओएमआर सीट पर सावधानीपूर्वक भरे ।

-प्रश्नों को हल करने के दौरान ओवरराइटिंग करने से बचें ओएमआर सीट पर काट पीट तथा व्हाइटनर का प्रयोग ना करें। Bihar board class 10 maths exam preparation tips in hindi

– ग्राफ से संबंधित प्रश्नों को हल करने में दक्षता हासिल करे साथ ही उसे सलंग्न करे।प्रश्न संख्या स्पष्ट रूप से लिखें।


Related post :-

Bihar board class 10 विज्ञान के लिए रणनीति

बिहार मैट्रिक परीक्षा संस्कृत की रणनीति

गणित ओलंपियाड क्या है ?

IAS बनना है तो Risk लो

Student मानसिक तनाव से निजात कैसे पाएं ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Don`t copy text!