बोर्ड परीक्षा विशेष :कैसे पाएं बेहतर अंक

-बोर्ड परीक्षा विशेष :कैसे पाएं बेहतर अंक

निरन्तर अभ्यास जरूरी बोर्ड की परीक्षा छात्रों के जीवन की पहली औपचारिक परीक्षा होती है इसलिए छात्रों अभिभावकों तथा शिक्षकों की चिंता स्वभाविक ही होती है क्योंकि छात्रों का भविष्य इसके परिणाम पर टिका होता है परीक्षा का अभिप्राय होता है कि दूसरों की इच्छा पर खरा उतरना इसमें आपकी अभिव्यक्ति लेखन क्षमता विश्लेषण क्षमता तथा आकर्षण प्रस्तुति की परख की जाती है इसलिए परीक्षा में बेहतर करने के लिए उचित रणनीति योजनाबद्ध तैयारी अभिभावक के सहयोग तथा शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन जरूरी है उपलब्ध समय को सभी विषय के बीच बराबर विभाजित करें यह संतुलित तैयारी तथा कमजोर पक्ष पर पर्याप्त ध्यान देने के लिए अनिवार्य होता है पढ़े गए अंश को बार-बार दोहराए तथा लिखने का खूब अभ्यास करना चाहिए मॉडल प्रश्नों को निर्धारित अवधि में हल करने का निरंतर अभ्यास करने से छात्र का आत्मविश्वास बढ़ेगा। Bord parikshame acche ank lane ke upay


– तैयारी की रणनीति

सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें फिर उसको प्राप्त करने की रणनीति बनाएं साथ ही यह भी जांच ले कि लक्ष्य को प्राप्त करना आपके क्षमता के अनुसार कितना व्यवहारिक है नियमित और रूटीन के अनुसार पढ़ाई करें परीक्षा के दौरान अनावश्यक कार्यों से बचें पूरे पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करें फिर अंतिम समय में कुछ चुनिंदा पाठ को बार-बार पढ़ें तथा उनसे संबंधित प्रश्नों को लिखने की कोशिश करें कठिन पाठ पर खास ध्यान दें पढ़ते समय मन को शांत रखें नकारात्मक विचारों से बचें सदा यह दृढ़ विश्वास रखें कि आपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे किसी भी प्रकार से प्राप्त करना है कोई भी लक्ष्य कठिन तो होता है पर असंभव नहीं बस पूरी लगन के साथ संतुलित पढ़ाई की जरूरत होती है किसी भी विषय को रुचि लेकर पढ़ें कठिनाई की स्थिति में शिक्षक तथा मित्रों का सहयोग लेने में संकोच ना करें कमजोरियों पर नजर रखें तथा उन्हें दूर करने की चेष्टा करें ।

-तनाव से मुक्ति कैसे

सदा सहज बने रहे खुश रहने की कोशिश करें स्वास्थ्य पर ध्यान दें सकारात्मक विचारों को तरजीह दें चिंतन मनन की आदत डालें किसी भी स्थिति में आत्मविश्वास ना खोये अच्छी नींद लें आशावादी बने अपनी क्षमता के अनुसार पढ़ें दूसरों का अनुसरण नहीं करें बीच-बीच में आंखों को आराम दे तनाव की स्थिति में लंबी सांस 10 बार ले जरूरत महसूस होने पर आराम करें अपने भोजन पर ध्यान रखें पोस्टिक और अच्छे भोजन को प्राथमिकता दें आपका आहार विटामिन प्रोटीन मिनिरल आदि से भरपूर हो हरी सब्जियां सलाद फल तथा दूध पर्याप्त मात्रा में लें । Bord parikshame acche ank lane ke upay

-कैसे पाएं बेहतर अंक

प्रश्न पत्र को सावधानीपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों को समझने का प्रयास करें फिर जिन प्रश्नों के उत्तर से आप ठीक तरह से अवगत हैं उनके उत्तर लिखना शुरू करें अंत में कठिन लगने वाले प्रश्नों को हल करें जरूरत के अनुसार चित्र तालिका ग्राफ आंकड़ों का प्रयोग करें ऐसा करने से अच्छे अंक मिलते हैं शब्द सीमा का  पालन करें स्पेलिंग की गलतियों से बचें लिखावट साफ अभिव्यक्ति सशक्त प्रस्तुति आकर्षण होनी चाहिए इतना पूछा जाए उतनी ही उत्तर लिखें सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने  के बाद अंत में सभी उत्तर को फिर से पढ़ें वही कोई अशुद्धि संशोधन हो तो उन्हें ठीक करें । Bord parikshame acche ank lane ke upay

-अभिभावकों से उपेक्षा

अभिभावक परीक्षा को सहज रूप में लें परीक्षा का हल्ला ना खड़ा करें इससे छात्र पर विपरीत प्रभाव पड़ता है बच्चों की कठिनाई को जानकर उन्हें दूर करने का प्रयास करें नियमित रूप से पढ़ने की आदत विकसित सहायक बने उनसे खुलकर बातें करें इसका फायदा यह होगा कि बच्चा अपनी समस्या सहज होकर आपसे बताएगा बच्चों की मित्र बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करें ।

-शिक्षक कैसे सहयोग करें

समय-समय पर टेस्ट लेते रहने से बच्चों की कमजोरियों का पता चल जाता है फिर उन कमजोरियों को दूर करने का प्रयत्न करें शिक्षक को रुचि और बोद्धगमय बनाएं इससे बच्चों का ध्यान केंद्रित होगा तथा उन्हें अपनी कमजोरियों को दूर करने में मदद मिलेगी प्रश्न पूछ कर उनकी समस्या की परख करते रहे पढ़े हुए को बार-बार दोहराने के लिए प्रेरित करते रहें बच्चों की समस्याओं को जानने का प्रयास करें उन्हें दूर करने के लिए प्रयत्नशील बने बच्चे को सदा अच्छा करने के लिए प्रेरित करते रहें।

– परीक्षा कक्ष का कैसा हो माहौल

परीक्षा कक्ष का माहौल भरसक हल्का और खुशनुमा होना चाहिए।वीक्षक शांत और प्रसन्न चित्त रहे छात्रों के प्रति सहयोग पूर्ण रवैया रखें बच्चों की समस्याओं को तत्काल दूर करने की चेष्टा करें परीक्षा कक्ष में वीक्षक आपस में अनावश्यक बातें ना करें इससे बच्चे को शांति के साथ लिखने का अवसर मिलता है बच्चे की घटनाओं का समाधान उनके सीट पर जाकर करें ताकि अन्य बच्चों को दिक्कत ना हो। Bord parikshame acche ank lane ke upay


Related Post :-

पढ़े हुए को कैसे याद रखें 

IIT JEE main सफलता के लिए क्या करें ?

Bihar board class 10 विज्ञान के लिए रणनीति

CBSE BOARD: कक्षा 12 के लिए ऐसे करें तैयारी

गणित ओलंपियाड क्या है ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!