Bihar board class 10 विज्ञान के लिए रणनीति

Bihar board मैट्रिक की परीक्षा मैं विज्ञान  की अहम भूमिका होती है इन में प्राप्त अंकों के आधार पर ही भविष्य की दिशा निर्धारित होती है इनकी बेहतर तैयारी के लिए अवधारणा की समझ विकसित कर सवालों को हल करने का खूब अभ्यास करें पढ़े गए पाठकों को दोहराते रहें प्रश्नों को निर्धारित अवधि में स्टेप वाइज हल करें जहां जरूरत हो वहां चित्र अथवा रेखा चित्र बनाकर स्पष्ट करें ।अपनी तैयारी को परखने के लिए मॉडल सेट को निर्धारित अवधि में हल करें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और बेहतर अंक पा सकेंगे।

– अवधारणा की स्पष्टता से मिलेगी सफलता विज्ञान में बेहतर करने के लिए सूत्रों को आत्मसात करते हुए उनसे संबंधित कांसेप्ट को स्पष्ट कर लें यथासंभव ग्राफ और चित्र का प्रयोग करें तथा चित्रों का लेबलिंग अवश्य करें इससे आपको बेहतर अंक मिलेंगे। Bihar board class 10 Science exam preparation tips in hindi

– Bihar board मैट्रिक विज्ञान परीक्षा का प्रारूप

विज्ञान की परीक्षा 100 अंकों की होती है इसमें थ्योरी से 80 अंक और प्रैक्टिकल से 20 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं विज्ञान के प्रश्न पत्र में थ्योरी के तहत दो खंड होते हैं खंड अ और खंड ब। खंड अ में 40 अंक के 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे । Bihar board class 10 Science exam preparation tips in hindi

-खंड ब में 40 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे भौतिकी रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान प्रत्येक विषय से 2 अंकों के पूछे गए 6 प्रश्नों में से किन्ही 4 प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा ।इस प्रकार 2 अंकों के 12 प्रश्नों को लिखना है । Bihar board class 10 Science exam preparation tips in hindi

-दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के साथ भोतिकी से 6 अंक रसायन विज्ञान से 5 अंक और जीव विज्ञान से 5 अंक के प्रश्नों का उत्तर लिखना होगा। Bihar board class 10 Science exam preparation tips in hindi

– लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर दो या तीन वाक्यों में तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दें ।

-क्या पढ़े भौतिकी के तहत प्रकाश प्रकाश के परावर्तन प्रतिबिंब दर्पण लेंस अपवर्तनांक मानव नेत्र दृष्टि दोष विद्युत धारा विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव चालक प्रतिरोध ओम के नियम प्रकरण और वर्ण विक्षेपण विद्युत शक्ति उष्मा डायनेमो मोटर विद्युत चुंबकत्व फ्लेमिंग के वाम हस्त और दक्षिण हस्त नियम ऊर्जा के स्त्रोत और प्रक्रिया आदि पर अपनी पकड़ मजबूत बनाएं। रसायन विज्ञान के तहत अमल क्षार लवण रंग परिवर्तन रसायनिक समीकरण रासायनिक अभिक्रिया रासायनिक बंधन आवर्त सारणी कार्बन और उसके यौगिक साबुन धातु प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन अधातु और उपधातु को गंभीरता से पढ़ लें।

– जीव विज्ञान में जैव प्रक्रम पोषण उत्सर्जन परिवहन नियंत्रण समन्वय वृद्धि गति प्रजनन अनुवांशिकता डार्विन का विकास सिद्धांत हमारा पर्यावरण आदि को पढ़ें ।

– Bihar board class 10 विज्ञान के लिए रणनीति

अपनी तैयारी का आधार एनसीआरटी की पुस्तकों को ही बनाए कठिन लगने वाले अंशो को बार-बार पड़े जहां जरूरत हो वह चित्र और रेखाचित्र अवश्य बनाएं। महत्वपूर्ण बायोलॉजिकल नाम याद रखें ।

-रसायनिक समीकरण को संतुलित करना सीख ले भौतिकी के प्रश्नों के लिए लाइट लेंस मिरर और इलेक्ट्रिसिटी से संबंधित प्रश्नों को हल करें । Bihar board class 10 Science exam preparation tips in hindi

-आंकिक प्रश्न अभ्यास प्रमुख सूत्रों की सहायता से करें एस आई मात्रक को को याद कर ले।

– रसायन विज्ञान के सभी पाठ एक दूसरे से एंटर लिंक होते हैं इसलिए उन्हें मिला कर पढ़ें प्रत्येक अध्याय की अवधारणा को स्पष्ट करें पहले से पढ़े पाठ कों को बार-बार दोहराए ।

-अपनी तैयारी को परखने के लिए मॉडल सेट को निर्धारित अवधि में हल करें उत्तर लिखने के दौरान शब्द सीमा और समय सीमा का ध्यान रखें शुद्धता का खास ख्याल रखें ।

-प्रश्नों का उत्तर मौलिक होना चाहिए उत्तर में अनावश्यक बातों को ना लिखें दैनिक जागरण में प्रकाशित आदर्श प्रश्नों को हल करें प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें प्रश्नों की मांग समझ कर ही उत्तर लिखे प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट और सटीक होना चाहिए । Bihar board class 10 Science exam preparation tips in hindi

-परीक्षा में किसी भी प्रश्न को ना छोड़े परीक्षा में प्रश्न के उत्तर लिखने के बाद उन्हें अंत में अवश्य दोहरा ले।


Related Post :-

बिहार मैट्रिक परीक्षा संस्कृत की रणनीति

IIT की तैयारी कैसे करे ?

CBSE BOARD: कक्षा 12 के लिए ऐसे करें तैयारी

क्या  करे 12th के बाद  ?

BPSC की तैयारी कैसे करें ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!