बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट मनोविज्ञान परीक्षा की पूरी जानकारी

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट मनोविज्ञान परीक्षा की पूरी जानकारी 

– डायग्राम और रेखाचित्र से मिलेंगे अधिकतम अंक

इंटरमीडिएट की परीक्षा छात्रों के लिए काफी अहम मानी जाती है मनोविज्ञान छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय और अंक दाई विषय है इसलिए छात्र पूरे मनोयोग के साथ योजनाबद्ध तरीके से इसकी तैयारी करें सर्वप्रथम संपूर्ण पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करें मॉडल प्रश्नों को हल करने का खूब अभ्यास करें मनोविज्ञान में बेहतर अंक पाने के लिए अपने उत्तर में डायग्राम और रेखा चित्रों का जरूरत के अनुसार अवश्य प्रयोग करें ।

–  मनोविज्ञान परीक्षा प्रारूप

मनोविज्ञान के प्रश्न पत्र का प्रारूप पिछले वर्ष की तरह ही होगा इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं 70 अंको की लिखित परीक्षा और 30 अंकों का प्रायोगिक परीक्षा होगी लिखित परीक्षा में 35 अंक के बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित है 10 लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित हैं साथ ही इसमें तीन प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होंगे जिनमें प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित हैं ।

-महत्वपूर्ण बिंदु

व्यक्तित्व तनाव और समायोजन मनोवैज्ञानिक विकृतियां और उपचार विकृति उपचार की प्रकृति और प्रक्रिया उपचार के उद्देश्य पर्यावरणीय उपचार सामाजिक प्रभाव और समूह प्रक्रम अभिवृत्ति और नेतृत्व भारत की सामाजिक समस्याएं शिक्षा मनोविज्ञान मनोवैज्ञानिक कौशल का विकास आदि का विशेष अध्ययन करना लाभदायक होगा।

–  बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट मनोविज्ञान परीक्षा तैयारी की रणनीति

मनोवैज्ञान के विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट करें प्रत्येक इकाई से संबंधित दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को तैयार करते समय अलग से प्रमुख बिंदुओं को लिख ले मनोविज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से अध्ययन करें किसी भी पाठ के विषय वस्तु को अच्छी तरह से आत्मसात करने के उपरांत यदि प्रश्न अलग तरीके से भी पूछे जाएं तो आप उनके उत्तर आसानी से लिख सकते हैं टाइम मैनेजमेंट कांसेप्ट एग्जाम नेचर आदि कई महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत होने के लिए 2010 से 2018 तक बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें बिहार बोर्ड से प्रकाशित मॉडल प्रश्न तथा दैनिक जागरण में प्रकाशित आदर्श प्रश्न को विशेष रूप से हल करें प्रश्नों के उत्तर को केवल रटने की कोशिश ना करें अपना धैर्य और आत्मविश्वास बनाए रखें सफलता के लिए आवश्यक है ।


-मानक पुस्तकें

परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी, बीटीबीसी और डॉ शिवप्रसाद की पुस्तकों को आधार बनाएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा तैयार मॉडल पेपर अत्यंत ही उपयोगी है इसे अवश्य तैयार करें ।

-क्या करें क्या ना करें

परीक्षा में प्रश्न पत्र मिलने के उपरांत दिए गए अनुदेशकों को सावधानीपूर्वक पढ़ें प्रश्नों के उत्तर की भाषा सरल और सहज होनी चाहिए लिखावट साफ होनी चाहिए लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देते समय जिन प्रश्नों का उत्तर आपको ज्ञात है उन्हें पहले हल करें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा प्रश्नों के उत्तर स्टेप वाइज ही लिखें अन्यथा आप खास स्टेप के अंक से वंचित रह जाएंगे प्रश्नों के उत्तर में विशेष रूप से खंड खंड में अंक दिए जाते हैं प्रश्नों के उत्तर अंकों को ध्यान में रखते हुए लिखें उत्तर लिखते समय शब्द और समय सीमा का अवश्य ध्यान रखें लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लगभग 50 से 60 शब्दों में देना चाहिए जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की शब्द सीमा 200 से 300 शब्दों में प्रश्नों की मांग के अनुसार ही उत्तर लिखे अनावश्यक बातों को लिखने से बचें उत्तर तुलनात्मक और विश्लेषणात्मक हो प्रश्नों के उत्तर संतुलित समान लिखें जरूरत के अनुसार अपने उत्तर में डायग्राम चित्र ग्राफ और तालिका आदि अवश्य दें इससे अधिक अंक मिल सकते हैं।


Related Post :-

बोर्ड परीक्षा विशेष :कैसे पाएं बेहतर अंक

परीक्षा हॉल में कैसे सफल हों ?

Bihar board class 10 Maths तैयारी की रणनीति

बिहार इंटरमीडिएट दर्शनशास्त्र तैयारी की रणनीति

Bihar board class 10 विज्ञान के लिए रणनीति

बिहार मैट्रिक परीक्षा संस्कृत की रणनीति

error: Content is protected !!
Don`t copy text!