बिहार इंटरमीडिएट हिंदी भाषा और साहित्य परीक्षा 

– बिहार इंटरमीडिएट हिंदी भाषा और साहित्य परीक्षा 

– भाषा और वर्तनी की शुद्धता का रखें ख्याल इंटरमीडिएट परीक्षा में हिंदी भाषा और साहित्य एक महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि यह हमारी बोलचाल की भाषा है इसलिए छात्रों में इसके प्रति उपेक्षा की भावना होती है इसका परिणाम यह होता है कि बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर में भाषा और वर्तनी संबंधी अशुद्धियां पाई जाती है इससे परीक्षक पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वह कम अंक दे देते हैं इसलिए भाषा और वर्तनी की शुद्धता पर विशेष ध्यान दें छात्रों को खूब लिखने का अभ्यास करना चाहिए अवधारणाओं को समझने पर बल दे पढ़ने के दौरान आलोचनात्मक और तुलनात्मक दृष्टिकोण अपनाएं पुस्तकों को पढ़ते समय मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करें खुद का नोट्स बनाएं तथा उनका समय समय पर अवलोकन करते रहे विगत परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्र और मॉडल प्रश्न से निर्धारित अवधि में निरंतर अभ्यास करने से परीक्षा में बेहतर किया जा सकता है | bihar board 12th hindi exam tips

– हिंदी भाषा और साहित्य परीक्षा का प्रारूप

हिंदी भाषा और साहित्य के लिए कुल 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र होता है इसके लिए 3 घंटे 15 मिनट की समय अवधि निर्धारित होती है 15 मिनट छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाता है प्रश्न पत्र दो खंडों में विभक्त होता है वस्तुनिष्ठ प्रश्न और विषय वस्तु प्रश्न प्रत्येक खंड से 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं पहले खंड वस्तुनिष्ठ प्रश्न के तहत निर्धारित पाठ्यपुस्तक दिगंत भाग-2 और व्याकरण अंश से विभिन्न प्रकार के प्रश्न होते हैं इनमें रिक्त स्थान की पूर्ति और सुमेलित करने वाले प्रश्न होते हैं लेखक कवि और उनकी रचनाओं और पत्र से संबंधित प्रश्न होते हैं व्याकरण अंश के तहत वर्ण अक्षर मात्रा उच्चारण स्थान संधि समास उपसर्ग प्रत्यय पर्यायवाची शब्द विलोम शब्द वाक्य शुद्धि मुहावरे लोकोक्ति से प्रश्न होते हैं इसकी तैयारी के लिए दिगंत भाग-2 और व्याकरण की किसी स्तरीय और मानक पुस्तक को अच्छी तरह से पढ़े विषय निष्ठ प्रश्न के तहत लघु उत्तरीय की किस्म के प्रश्न पूछे जाते हैं गद्य और पद्य प्रत्येक से दो-दो की व्याख्या के लिए होते हैं गद्य और पद्य से दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी होते हैं व्याकरण से संधि समास पर्यायवाची शब्द वाक्य शुद्धि मुहावरे और लोकोक्तियां से विभिन्न प्रकार के प्रश्न हो सकते हैं निबंध आवेदन पत्र और पत्र लेखन और अंत में संक्षेपण रहता है सभी प्रश्न अनिवार्य होते हैं । bihar board 12th hindi exam tips

–  हिंदी भाषा और साहित्य परीक्षा महत्वपूर्ण सुझाव 

गहन अध्ययन और अभ्यास से हिंदी में अधिकतम अंक प्राप्त किए जा सकते हैं वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्नों को हल करने के लिए पूरे पाठ्यक्रम को ध्यान पूर्वक पढ़ना अत्यंत जरूरी होता है लेखक उनकी रचना रचना के प्रमुख पात्रों के नाम याद कर ले बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित मॉडल प्रश्न को हल करें दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए गद्य के तहत उषा तिरिछ अर्धनारीश्वर रोज जन जन का चेहरा एक अधिनायक उसने कहा था आदि महत्वपूर्ण है निबंध में स्वच्छता भृष्टाचार प्रिय नेता प्रिय खिलाड़ी राष्ट्रीय एकता पर्यावरण छात्र और अनुशासन देशभक्ति आदि की अच्छी तरह से तैयारी करें ।

–  हिंदी भाषा और साहित्य परीक्षा तैयारी की रणनीति

अध्ययन के लिए एक समय सारणी बना लें सभी विषय के लिए समय निर्धारित करें बचे हुए समय का विषय के अनुसार विभाजन करें फिर कमजोर पक्ष पर अधिक ध्यान दें सर्वप्रथम पाठ्यक्रम के बचे हुए अंश को पढ़ें पहले से पढ़े गए अंश को बार-बार दोहराते रहें हिंदी के लिए निर्धारित पाठ्यपुस्तक को दो-तीन बार अवश्य पढ़ें प्रश्नों के उत्तर अपनी भाषा में लिखने का निरंतर अभ्यास करें भाषा सरल और शुद्ध हो वाक्य छोटे-छोटे लिखें जो भी लिखे तथ्यात्मक और ठोस लिखें अनावश्यक बातों को लिखने से बचें भाषा और वर्तनी की शुद्धता का खास ध्यान रखें व्याख्या के तहत आपको दिए कथनों का उसके संदर्भ के साथ सरल भाषा में अर्थ भाव भाषा शैली को स्पष्ट करना होता है निबंध में दिए विषय में से किसी एक विषय पर अपने विचार को एक तार्किक क्रम में व्यक्त करना होता है आप अपने विचारों को पॉइंट वाइज लिखें अपनी बातों को स्पष्ट करने के लिए उदाहरण दिए जा सकते हैं अंत में एक संक्षिप्त निष्कर्ष अवश्य लिखें संक्षेपण करने के लिए आप दिए अनुच्छेद की ध्यान से तीन चार बार पढ़ें फिर एक तिहाई शब्दों में उसका संक्षेपण लिखें संक्षेपण के बाद उसका एक सटीक शीर्षक लिखें अंत में शब्दों की संख्या लिखें आवेदन पत्र में संबोधन पता विषय मूल बात और अंत में नाम और पता लिख दिया जाता है यह अनौपचारिक रूप से लिखा जाता है पत्र लेखन में स्थान दिनांक संबोधन अभिवादन मूल बात नाम तथा अंत में भेजने वाले और पाने वाले का पता लिखा जाता है । bihar board 12th hindi exam tips


Related Post :-

Vitamin C के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

परीक्षा हॉल में कैसे सफल हों ?

पढ़े हुए को कैसे याद रखें 

Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विसेज कमिशन : सब इंस्पेक्टर Recruitment

Bihar board class 10 Maths तैयारी की रणनीति

error: Content is protected !!
Don`t copy text!