बिहार इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा :पूरी जानकारी

– बिहार इंटरमीडिएट अंग्रेजी परीक्षा

Bihar board English subject Intermediate exam

-ग्रामर और कंपोजिशन पर दे विशेष ध्यान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में लैंग्वेज और लिटरेचर के छात्रों से यह अपेक्षा की जाती है कि उनके उत्तर में भाषा और वर्तनी संबंधी अशुद्धियां कम से कम हो सेंटेंस छोटे और प्रभावपूर्ण हो उत्तर मौलिक और टू द प्वाइंट हो ग्रामर और कंपोजिशन पर उनकी गहराई पकड़ हो ।

-परीक्षा का प्रारूप

अंग्रेजी के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं इसके लिए 3 घंटे और 15 मिनट का समय निर्धारित है अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में दो खंड होते हैं ए और बी खंड ए में कुल 60 वस्तुनिष्ठ बहुवेकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे इनमें से किन्हीं 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है इसमें प्रोज पोएट्री ग्रामर और सिविलाइजेशन से प्रश्न हो सकते हैं खंड बी के तहत एस्से से 8 अंक प्रोज और पोयट्री से चार चार अंक के दो एक्सप्लेनेशन लेटर एप्लीकेशन से 5 अंक में दो-दो अंक के 5 लघु उत्तरीय प्रश्न समरी ऑफ प्रोज और पोएट्री और अनुवाद से 55 अंक के तीन दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तथा कप्रिहेंसन से 4 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे ।

-महत्वपूर्ण बिंदु

पैसेज एस्से टेंस एक्टिव ओर पैसिव वॉइस इडिएम एंड फ्रेसिस सेंटेंस कंबीनेशन ट्रांसफॉरमेशन ट्रांसलेशन पोएट्री हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश लिटरेचर आदि का विशेष रूप से अध्ययन करना लाभदायक होगा ।

-तैयारी की रणनीति

अंग्रेजी में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से अध्ययन करें प्रतिदिन कम से कम 2 घंटे की अवधि अंग्रेजी की तैयारी हेतु अवश्य दें परीक्षा की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करें ग्रामर तथा कंपोजिशन को अच्छी तरह से तैयार करें अपनी अभिव्यक्ति को सशक्त बनाए सेंटेंस शुद्ध और छोटे लिखें पाठ्यपुस्तक की गहराई से अध्ययन करें कंप्रीहेंशन एस्से आदि को हल करने के लिए उन्हें पढ़कर समझने की क्षमता विकसित करें एस्से लिखने के पहले अपने विचारों को तार्किक क्रम में लिखेे एस्से में यदि कोटेशन दिया जाए तो आपके कथन का प्रभाव बढ़ जाता है एक अच्छे एस्से में सबसे पहले भूमिका विषय की जानकारी मौलिक भाषा का प्रयोग और अंत में एक निष्कर्ष देना चाहिए 2010 से 2018 तक बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को अवश्य हल करें इससे टाइम मैनेजमेंट कांसेप्ट एग्जाम आदि कई तथ्यों से अवगत हो जाएंगे बिहार बोर्ड से प्रकाशित मॉडल प्रश्नों को विशेष रूप से हल करें प्रत्येक इकाई से संबंधित दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को तैयार करते समय अलग से प्रमुख बिंदुओं को लिखे प्रश्नों के उत्तर को केवल रटने की कोशिश ना करें किसी भी पाठ के विषय वस्तु को अच्छी तरह से आत्मसात करने के उपरांत यदि प्रश्न अलग तरीके से पूछे जाएं तो आप उनके उत्तर आसानी से लिख सकते हैं ।

-मानक पुस्तकें

परीक्षा की बेहतर तैयारी के के लिए इंटर के लिए निर्धारित पाठ्य पुस्तकों को अपना आधार बनाएं राष्ट्रीय समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ते रहे रेडियो और टीवी की न्यूज़ सुनते रहे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा विकसित मॉडल पेपर अत्यंत उपयोगी है इसे अवश्य तैयार करें।

– क्या करें क्या ना करें

परीक्षा में प्रश्न पत्र मिलने के उपरांत दिए गए आदेशों की सावधानीपूर्वक पढ़ें प्रश्नों के उत्तर की भाषा सरल और सहज होनी चाहिए लिखावट साफ होनी चाहिए लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देते समय जिन प्रश्नों का उत्तर आपको ज्ञात है उन्हें पहले हर करें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा लघु उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर 50 से 60 शब्दों में दें जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का 200 से 300 शब्दों में प्रश्नों के उत्तर अंकों को ध्यान में रखते हुए लिखे उत्तर लिखते समय शब्द और समय सीमा का अवश्य ध्यान रखें एस्से के तहत टेररिज्म द चाइल्ड इस द फादर ऑफ मैन एन इंडियन फेस्टिवल विलेज मार्केट यूर एम इन लाइफ चाइल्ड लेबर विमेन रिजर्वेशन इविल्स ऑफ़ डावरी को तैयार करें प्रोज में इंडियन सिविलाइजेशन एंड कल्चर मैरिज प्रपोजल द अर्थ हाउ इज द भारत इज माय होम आदि को अच्छी तरह से आत्मसात कर लें द फायर मैक्विटीज द सोल्जर आदि को तैयार कर ले इनके अलावा इंग्लिश लैंग्वेज इंग्लिश एज आ वर्ल्ड लैंग्वेज इंडिंयन इंग्लिश एज ए सेकंड लैंग्वेज फ्यूचर ऑफ इंग्लिश इन इंडिया मॉडर्न इंग्लिश इंग्लिश ओल्ड इंग्लिश इंग्लिश पोएट्री नॉवल ड्रामा आदि को अच्छी तरह से तैयार करें।


Related Post :-

बोर्ड परीक्षा विशेष :कैसे पाएं बेहतर अंक

Vitamin C के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

परीक्षा हॉल में कैसे सफल हों ?

Bihar board class 10 Maths तैयारी की रणनीति

बिहार इंटरमीडिएट दर्शनशास्त्र तैयारी की रणनीति

error: Content is protected !!
Don`t copy text!