विश्व की सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट : Indias ranking

हेलो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आईएएस की तैयारी के लिए या किसी भी महत्वपूर्ण कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट की जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इसीलिए हम आपके लिए इस पोस्ट में विश्व की सभी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट, रिपोर्ट जारी होने का समय, रिपोर्ट जारीकर्ता और उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं इससे आपको बहुत ही फायदा होगा


रिपोर्ट नाम – डेथ पेनेल्टी रिपोर्ट 

जारीकर्ता – एमनेस्टी इंटरनेशनल

महत्वपूर्ण तथ्य – अप्रैल 2019 में जारी एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 2017 की तुलना में 2018 में मृत्युदंड की सजा में 31% की कमी आई चीन ईरान सऊदी अरब वियतनाम और इराक मृत्युदंड की सजा देने के मामले में अग्रणी देश है। indias ranking in various indexes


रिपोर्ट नाम – एशियन डवलपमेंट आउटलुक रिपोर्ट 

जारीकर्ता -एशियन डेवलपमेंट बैंक 3 अप्रैल 2019 को जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -एशिया में 2019 में 5.7% और 2020 में 5.6% की दर से विकास होने का अनुमान है स्थिर वस्तु की कीमतों के मद्देनजर 2019 तथा 2020 में मुद्रास्फीति 2.5% पर ही रहने का अनुमान है वित्त वर्ष 2019 से 20 में भारत की विकास दर 7.2% रहने की उम्मीद जताई गई है । indias ranking in various indexes


रिपोर्ट नाम  -राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक

जारीकर्ता – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 

महत्वपूर्ण तथ्य -यह सूचकांक प्रतिदिन जारी किया जाता है पर्यावरण संरक्षण एजेंसी स्वच्छ वायु अधिनियम द्वारा विनियमित पांच प्रमुख वायु प्रदूषक जैसे ओजोन का जमीनी स्तर कण प्रदूषण कार्बन मोनोऑक्साइड सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के आधार पर राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक की गणना करती है सूचकांक के अंतर्गत शहरों को छह श्रेणी में रखा जाता है अर्थात अच्छा संतोषजनक मध्यम प्रदूषित खराब बहुत खराब और गंभीर वायु प्रदूषण के संभावित स्वास्थ्य प्रभाव के आधार पर प्रत्येक श्रेणी का निर्धारण किया जाता है।


रिपोर्ट नाम – ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स

जारीकर्ता  – कार्नेल विश्वविद्यालय और संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी विश्व बौद्धिक संपदा संगठन 24 जुलाई 2019 को जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -जुलाई 2019 में जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सूचकांक में 130 देशों में से भारत 52 वें स्थान पर था ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 80 संकेतक के आधार पर देशों को सूचिबद्ध करता है इसमें बौद्धिक संपदा अधिकार के लिए आवेदन की दर से लेकर शोध और अनुसंधान ऑनलाइन रचनात्मकता मोबाइल एप्लीकेशन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर वैज्ञानिक और तकनीकी और व्यवसाय शुरू करने में आसानी जैसे संकेतक को शामिल किया गया है । indias ranking in various indexes

 


रिपोर्ट नाम -वैश्विक आतंकवाद सूचकांक

जारीकर्ता – इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस सिडनी द्वारा दिसंबर 2018 में जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस द्वारा वर्ष 2000 से 163 देशों में आतंकवादी गतिविधियों का तुलनात्मक अध्ययन कर आतंकवाद और उसके प्रभाव पर वैश्विक आतंकवाद सूचकांक प्रस्तुत किया जाता है सूचकांक में भारत आठवें स्थान पर था 2016 से 2017 के बीच आतंकवाद के कारण होने वाली मृत्यु की कुल संख्या में 27% की गिरावट दर्ज की गई ।


रिपोर्ट नाम -ग्लोबल हंगर इंडेक्स

जारीकर्ता  – इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट व जर्मनी द्वारा 10 अक्टूबर 2018 को जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -ग्लोबल हंगर इंडेक्स की शुरुआत 2007 में हुई थी वैश्विक स्तर पर सभी देशों में खाद्य तथा लोगों को उपलब्ध भोजन का मूल्यांकन कर भूख से पीड़ित लोगों की स्थिति के आधार पर सूचकांक प्रस्तुत की जाती है 119 देशों के बीच भारत 103 वे स्थान पर था जबकि बेलारूस पहले स्थान पर था 2018 की सूचकांक के अनुसार विश्व में भूख तथा पोषण का स्तर वर्ष 2000 में 29.2 था जो 2017 18 में घटकर 20.9 रह गया । indias ranking in various indexes


रिपोर्ट नाम -वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक

जारीकर्ता  – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा जनवरी 2018 में जारी

महत्वपूर्ण तथ्य – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा वर्ष 1980 से वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक का प्रकाशन वर्ष पर किया जाता है आउटलुक रिपोर्ट को वर्ष में दो बार आंशिक रूप से अपडेट किया जाता है आउटलुक के अंतर्गत में व्यापक आर्थिक संकेतक जीडीपी मुद्रास्फीति तथा राजकोषीय संतुलन और 180 से अधिक देशों के चालू खाते को शामिल किया जाता है वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% और 2019 में 7.5% रहने का अनुमान लगाया गया है वर्ष 2018 से 19 और 2019 से 20 के बीच भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश बन सकता है 2018 और 2019 में वैश्विक विकास दर 3.9% तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है ।


रिपोर्ट नाम -इंडिया स्टेट लेवल डिजीज बर्डन रिपोर्ट 

जारीकर्ता  -भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर 2018 में जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -लांसेट द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से पहली बार नवंबर 2017 में भारत के राज्यों में महामारी के कारण बीमारी संक्रमण फैलने तथा उसके प्रभाव पर विस्तृत अध्ययन शुरू किया गया था और वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मृत्यु की समीक्षा पर वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी 2017 में भारत में होने वाली 8 मौतों में से एक मौत का कारण वायु प्रदूषण था भारत में वायु प्रदूषण स्वास्थ्य जोखिम का एक प्रमुख कारण बन चुका है रिपोर्ट के अनुसार यदि वायु प्रदूषण का स्तर न्यूनतम स्तर से कम हो तो भारत में औसत जीवन प्रत्याशा 1.7 वर्ष अधिक होगी । indias ranking in various indexes


रिपोर्ट नाम -वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक

जारीकर्ता  – टाटा कम्युनिकेशंस एडेको ग्रुप तथा विश्व आर्थिक मंच द्वारा 17 अक्टूबर 2018 को जारी

महत्वपूर्ण तथ्य – यह रिपोर्ट प्रतिवर्ष विश्व आर्थिक मंच की बैठक में जारी की जाती है पिछले वर्ष की तुलना में भारत की रैंकिंग में 5 रैंक का सुधार हुआ है और भारत को 58 वी रैंकिंग प्राप्त हुई है भारत का वैश्विक प्रतिभा स्कोर 62 है रैंकिंग में पहले स्थान पर स्विट्जरलैंड तथा दूसरे स्थान पर सिंगापुर और तीसरे स्थान पर संयुक्त राज्य अमेरिका था ।


रिपोर्ट नाम -आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019

जारीकर्ता – इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट

महत्वपूर्ण तथ्य – इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट द्वारा मई 2019 में जारी बेरोजगारी आंकड़े जीडीपी डाटा स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का खर्च वैश्वीकरण तथा भ्रष्टाचार जैसे सूचना के आधार पर सूचकांक बनाया गया है रैंकिंग में भारत 2018 के 44 वे स्थान से सुधारकर 43 स्थान पर है सिंगापुर हांगकांग तथा अमेरिका शीर्ष प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था हैं।


रिपोर्ट नाम – ग्लोबल डेमोक्रेसी इंडेक्स

जारीकर्ता –  इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट जनवरी 2019 में जारी इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की स्थापना 1946 में हुई और इसका मुख्यालय यूनाइटेड किंग्डम स्थित लंदन में है 

महत्वपूर्ण तथ्य -सूचकांक में पांच श्रेणियों जैसे चुनावी प्रक्रिया और बहुलवाद स्वतंत्रता राजनीतिक भागीदारी और संस्कृति के आधार पर 165 स्वतंत्र देशों को सूचीबद्ध किया गया है सूची में नार्वे शीर्ष पर है इसके बाद आइसलैंड तथा स्वीडन का स्थान आता है भारत इस सूची में 42 वे स्थान पर है। indias ranking in various indexes

 


रिपोर्ट नाम – ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स

जारीकर्ता – इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट

महत्वपूर्ण तथ्य – 3 सितंबर 2019 में जारी इस सूचकांक के अंतर्गत सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य देखभाल शहरी जीवनशैली तथा आधारभूत संरचना के मापदंड के आधार पर विश्व के प्रमुख शहरों की तुलना की जाती है इस मापदंड के आधार पर विश्व के 140 प्रमुख शहरों को जीरो अंक से लेकर 100 अंक तक स्कोर दिया जाता है 2019 के सूचकांक के अनुसार ऑस्ट्रिया का वियाना सबसे अच्छा शहर है सूची में नई दिल्ली पिछले वर्ष के 112 स्थान से गिरकर 118 स्थान पर आ गया जबकि मुंबई 119 स्थान पर है।


रिपोर्ट नाम – भारतीय राज्य वन रिपोर्ट

जारीकर्ता  – भारतीय वन सर्वेक्षण फरवरी 2018 में जारी

महत्वपूर्ण तथ्य – यह रिपोर्ट प्रति 2 वर्ष पर केंद्रीय वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा जारी की जाती है विश्व के कुल भूभाग में भारत की भागीदारी 2.4% है जबकि इसके 24.4% भूभाग वन और पेड़ से घिरे हुए हैं भारत के सघन में 1.36% की वृद्धि हुई है भारत में सर्वाधिक मैंग्रोव 4 राज्य संघ क्षेत्र पश्चिम बंगाल गुजरात निकोबार द्वीप समूह आंध्र प्रदेश में है। indias ranking in various indexes


रिपोर्ट नाम -स्टेट ऑफ एयर रिपोर्ट

जारीकर्ता  – हेल्थ इंस्टिट्यूट अप्रैल 2019 में जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -ग्लोबल एयर रिपोर्ट के अनुसार विश्व में 95% से अधिक लोग अस्वस्थ हवा में सांस ले रहे हैं तथा वे असुरक्षित वायु क्षेत्र में रहते हैं वैश्विक स्तर पर 8.7% मृत्यु वायु प्रदूषण के कारण होती है वायु प्रदूषण से सबसे अधिक चीन तथा भारत के लोग प्रभावित हैं ।


रिपोर्ट नाम -इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट

जारीकर्ता  – इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट वर्ल्ड बैंक द्वारा अक्टूबर 2018 में जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -विश्व बैंक द्वारा रिपोर्ट वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष जारी की जाती है विश्व में 2 सबसे बड़ी आबादी वाले देश चीन और भारत की अर्थव्यवस्था में व्यापार करने की सरलता की स्थिति में सुधार आया है और वे शीर्ष 10 सुधारक में शामिल है भारत इस सूचकांक में 77वे स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड पहले स्थान पर था ।

 


रिपोर्ट नाम -वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट

जारीकर्ता  – इंटरनेशनल बैंक फ़ॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट द्वारा अक्टूबर 2018 में जारी 

महत्वपूर्ण तथ्य -वर्ष 1978 से विश्व बैंक द्वारा प्रतिवर्ष रिपोर्ट जारी की जाती है यह रिपोर्ट सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के प्रभाव से रोजगार में हो रहे बदलाव पर केंद्रित है विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि जीएसटी लागू करने और विमुद्रीकरण की दिशा में निर्णय लेने से भारत की अनौपचारिक और रोजगार क्षेत्र को लाभ मिल सकता है ।


रिपोर्ट नाम -ग्लोबल पीस इंडेक्स

जारीकर्ता – इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस सिडनी द्वारा जून 2019 में जारी

महत्वपूर्ण तथ्य – ग्लोबल पीस इंडेक्स की शुरुआत 2007 में हुई थी नवीनतम सूचकांक में भारत को 141 वा व स्थान मिला जबकि पिछले वर्ष भारत 138 वे  स्थान पर था आइसलैंड विश्व में सबसे शांतिपूर्ण देश है सामाजिक सुरक्षा और सुरक्षा का स्तर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संघर्ष का दायरा तथा सैन्यीकरण के स्तर के आधार पर सूचकांक बनाई जाती है। indias ranking in various indexes

ग्लोबल हंगर इंडेक्स- 103/119

हुमन कैपिटल इंडेक्स- 158/195

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट- 133/155

मानव विकास सूचकांक- 130/188

ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट- 108/144

अरबपतियों की संख्या- 3/71

व्यापार सूचकांक करने में आसानी- 77/190

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स- 57/130

इस्पात उत्पादन- 2/38

प्रेस फ्रीडम इंडेक्स- 138/180

ई-सरकार- 96/192

ग्लोबल पीस इंडेक्स- 136/163

ट्रेडिंग एक्रॉस बॉर्डर्स- 80/190

दुनिया के सबसे आलसी देश- 117/168

वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स- 124/146

ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2018: छठा स्थान

दूध उत्पादन: 2 दूसरा स्थान

चोरी रैंकिंग सूचकांक: 19वां स्थान

ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग: 66 वां स्थान

स्टार्ट-अप उद्योग सूचकांक: 37वां स्थान

एफडीआई विश्वास सूचकांक: 11वां स्थान

आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक: 130वां स्थान


Related Post :- 

विदेशी ऋण प्रभाव और चुनौतियां 

विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष परिषद Innovation Cell

नीति आयोग की नई भारत हेतु रणनीति @75

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर NRC क्या है?

मानव विकास सूचकांक क्या होता है? (HDI )Human development Index

 INDIA STATE OF FOREST REPORT ( ISFR ) ,भारत वन स्थिति रिपोर्ट ( आईएसएफआर) -2017

error: Content is protected !!
Don`t copy text!