जाने क्या है NATA (National Aptitude Test in Architecture)

आर्किटेक्चर आज के दौर का बेहतरीन संभावना भरा करियर क्षेत्र है आप आर्किटेक्ट के तौर पर आगे बढ़ने का सपना देख रहे हैं तो नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2019 के लिए तैयार हो जाए किसी प्रतिष्ठित संस्थान के 5 वर्षीय बीआर्क कोर्स में प्रवेश पाने की राह NATA से बनती है जाने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा के पैटर्न सफलता के लिए जरूरी बातों और आर्किटेक्चर से जुड़ी करियर राहों के बारे में ।

NATA entrance exam for architecture after 12th

– बालकृष्ण दोशी को मिला आर्किटेक्चर का नोबेल बीते वर्ष यह खबर सुर्खियों में थी भारत के बालकृष्ण दोषी ने कम लागत के घर डिजाइन करने के लिए आर्किटेक्चर का प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया है यह आर्किटेक्चर के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है जिसे आर्किटेक्चर का नोबेल भी कहा जाता है बालकृष्ण दोशी पहले भारतीय हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है । रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्रिटिश आर्किटेक्ट ने प्रसिद्ध आर्किटेक्ट चार्ल्स कोरिया को भारत का महानतम आर्किटेक्ट माना था भारत के शीर्ष आर्किटेक्ट की बात करें तो राज रेवाल वृंदा सोमाया हाजीफ़ कांट्रेक्टर चित्रा विश्वनाथन शेला श्री प्रकाश जैसे कई नाम है जिनकी प्रसिद्ध वैश्विक स्तर पर है। इन सभी नामों के जिक्र से पता चलता है कि आप में अगर रचनात्मकता और काम के प्रति जुनून है तो बतौर आर्किटेक्ट पहचान हासिल कर सकते हैं आर्किटेक्चर यानी वास्तुकला भवनों की संरचना नियोजन और डिजाइन के बारे में एक विशेष अध्ययन है इसमें रचनात्मक कौशल का प्रयोग कर लोगों के व्यवहार तथा अन्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भवन या घर का डिजाइन तैयार किया जाता है सामाजिक तकनीकी और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इमारतों के निर्माण तथा कला विज्ञान का मिलाजुला रूप ही आर्किटेक्चर है। अगर आर्किटेक्चर में रुचि है और आप फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ के साथ 12 वीं कर रहे है तो नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के साथ आगे बढ़ सकते हैं । 2019 का नोटिफिकेशन आ गया है । NATA entrance exam for architecture after 12th

-जाने क्या है NATA (National Aptitude Test in Architecture)

आर्किटेक्चर में भविष्य संवारने का इरादा रखने वाले छात्रों के लिए बेहद अहम परीक्षाएं काउंसिल आफ आर्किटेक्चर हर वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर NATA का आयोजन करती है नाटा के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित आर्किटेक्चर संस्थानों के 5 वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री कोर्स में प्रवेश मिलता है इस बार नाटा का आयोजन दो बार किया जाएगा ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश पहली बार आयोजित टेस्ट में नहीं शामिल हो सके या वे अभ्यार्थी जो पहले बार टेस्ट में प्राप्त नाटा स्कोर से संतुष्ट नहीं है दूसरी बार आयोजित में शामिल हो सकते हैं । शैक्षणिक स्तर 2019-20 के लिए पहले टेस्ट का आयोजन 14 अप्रैल 2019 को किया जाएगा दूसरा टेस्ट 7 जुलाई 2019 को आयोजित किया जाएगा। NATA entrance exam for architecture after 12th

– यहां मिलेंगे मौके

देश का मौजूदा विकास एजेंडा जिसमें स्मार्ट सिटी मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है आर्किटेक्चर कार्य के लिए बेहतरीन संभावनाएं बना रहा है आर्किटेक्चर की पढ़ाई के बाद आर्किटेक्ट अर्बन डिजाइनर लैंडस्केप आर्किटेक्ट इंटीरियर आर्किटेक्ट कार्बन प्लानर प्रोजेक्ट मैनेजर हाउसिंग कंसलटेंट आर्किटेक्चर टीचर के तौर पर करियर बना सकते हैं। आर्किटेक्चर फॉर्म कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट बिल्डर के साथ स्वतन्त्र रूप से सलाहकार के तौर पर काम कर सकते हैं सरकारी संगठन हाउसिंग बोर्ड निर्माण विभाग पुरातत्व विभाग रेलवे विभाग आवास और शहरी विकास विभाग में प्रतिष्ठित नौकरी हासिल करने का भी विकल्प है ।

-National Aptitude Test in Architecture परीक्षा केंद्र 

-NATA का आयोजन बिहार के भागलपुर गया मुजफ्फरनगर पटना और झारखंड के बोकारो स्टील सिटी धनबाद हजारीबाग जमशेदपुर रांची और पश्चिम बंगाल के आसनसोल दुर्गापुर हावड़ा कोलकाता सिलीगुड़ी समेत देश के विभिन्न राज्यों के 122 शहरों में किया जाएगा। NATA entrance exam for architecture after 12th

– आप दे सकते हैं NATA

NATA देने के लिए भर्ती के बारे में न्यूनतम 50% अंक के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय में भी 50% अंक होना जरूरी है वर्तमान वर्ष में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं । NATA entrance exam for architecture after 12th

-National Aptitude Test in Architecture परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम 

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर में कुल 200 अंक का पेपर होगा ।पार्ट ए में साइंटिफिक एबिलिटी और जन्नरल एप्टीट्यूड पर आधारित बहुवेकल्पिक प्रश्नों वाली ऑनलाइन परीक्षा होगी इसमें मैथमेटिक्स के 40 अंक के 20 प्रश्न और जनरल एप्टीट्यूड पर केंद्रित कुल 80 अंक के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके नेगेटिव मार्किंग नहीं है पार्ट बी में पेपर पेंसिल मोड में 80 अंक का ड्राइंग टेस्ट लिया जाएगा जिसमें 40 40 अंक के दो प्रश्न होंगे जिसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। NATA entrance exam for architecture after 12th

– मैथमेटिक्स अलजेब्रा लोगरिथम ट्रिग्नोमेट्री कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री डाइमेंशनल कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री थ्योरी कैलकुलस एप्लीकेशन ऑफ कैलकुलस स्टैटिसटिक्स एंड प्रोबेबिलिटी पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाएंगे ।

-जनरल एप्टीट्यूड इस सेक्शन में आर्किटेक्चर और एनवायरमेंट एनालिटिकल रिजनिंग मेंटल एबिलिटी 3D ऑब्जेक्ट्स के विभिन्न पक्षों की कल्पना चित्रात्मक रचना की व्याख्या राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्किटेक्ट और प्रसिद्ध आर्किटेक्चर क्रिएशन पर केंद्रित जनरल अवेयरनेस मैथमेटिकल रिजनिंग सेट व रिलेशन पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे । NATA entrance exam for architecture after 12th

-ड्राइंग टेस्ट इसमें अर्बन स्केप और लैंडस्केप रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे फर्नीचर उपकरणों की ड्राइंग और स्केचिंग के माध्यम से दृश्य में बदलना होगा दिए गए आकार और रूपों का उपयोग करके 2D और 3D रचनाये बनाना होगा। जिसमें वस्तुओं ज्यामितीय सरंचना आकृति भवन के रूप तत्व सौंदर्यशास्त्र रंग बनावट आदि के बारे में अभ्यर्थी की समझ का आकलन किया जाएगा। सभी प्रश्न और निर्देश केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध होंगे पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

– कैसे करें NATA आवेदन

नाटा की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें 

-आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को एक बार नाटा के लिए 1800₹ और दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ₹3500और एससी-एसटी जनजाति के उम्मीदवारों को एक बार के लिए ₹1500 और दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ₹2800 आवेदन शुल्क देना होगा। NATA entrance exam for architecture after 12th

– अंतिम तिथि अप्रैल 2019 में आयोजित नाटक के लिए 11 मार्च 2019 और जुलाई 2019 में होने वाली परीक्षा के लिए 12 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

NATA वेबसाइट-http://www.nata.in/

NATA हेल्पलाइन-91-8296744296


Related post :-

CBSE BOARD: कक्षा 12 के लिए ऐसे करें तैयारी

UGC NET के इतिहास विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?

GATE एग्जाम की तैयारी कैसे करे जानिए पूरी जानकारी ?

फाइनेंसियल एडवाइजर बनकर संवारे करियर 

Student मानसिक तनाव से निजात कैसे पाएं ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!