UGC NET अर्थशास्त्र की तैयारी कैसे करें ?

– UGC NET अर्थशास्त्र की तैयारी कैसे करें ?

अर्थशास्त्र धन का विज्ञान कहलाता है जीवन की सारी गतिविधियां धन से जुड़ी होती है दरअसल अर्थशास्त्र वह धुरी है जिसके चारों और अर्थव्यवस्था घूमती है इसमें यह अध्ययन किया जाता है कि समाज और सेवाओं का उत्पादन और वितरण कैसे किया जाता है यह हमारे जीवन को दिन प्रतिदिन प्रभावित करता है अर्थशास्त्र का सही ढंग से अध्ययन करने से बेहतर भविष्य बनाने में मदद मिलती है इसमें सुनहरा कैरियर बनाने की असीम संभावनाएं मौजूद है शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने की चाहत वाले प्रतिभागियों को यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा इस बार नेट का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीबीटी मोड से किया जाएगा यूजीसी नेट परीक्षा में सफल होने के लिए संपूर्ण पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन अपेक्षित होता है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मौलिक सोच से ही मिल सकती है इसलिए अवधारणा को समझने पर ज्यादा ध्यान दें पढ़ने के दौरान आलोचनात्मक और तुलनात्मक दृष्टिकोण अपनाएं पुस्तकों को पढ़ते समय मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करें खुद का नोट्स बनाएं तथा उनका समय समय पर अवलोकन करते रहे विगत परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्रों से सतत अभ्यास करने से परीक्षा में बेहतर किया जा सकता है यह बातें मगध महिला कॉलेज पटना के अर्थशास्त्र और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जनार्दन प्रसाद ने दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित लोकप्रिय कॉलम के लिए हेल्प लाइन में छात्र-छात्राओं के विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए कही प्रस्तुत है मुख्य अंश । Prepare UGC NET economics subject in Hindi

-फैक्ट और स्टैटिसटिकल एनालिसिस पर पकड़ जरूरी

– योग्यता न्यूनतम 55% अंक के साथ अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर नोट आरक्षित वर्ग के लिए अंक में 5% की छूट प्रावधान है ऐसे छात्र जिन्होंने अंतिम परीक्षा दे दी है और परिणाम आने के इंतजार में है वे भी इस के लिए योग्य है पीएचडी डिग्री धारक जिनकी मास्टर की परीक्षा 19 सितंबर 1991 परीक्षा की घोषणा की तारीख के बावजूद पूरी हो चुकी है वह भी अंक में 5% छूट के पात्र होंगे ।

-आयु सीमा

जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर 2019 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट लेक्चरशिप के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है । Prepare UGC NET economics subject in Hindi

-यूजीसी नेट अर्थशास्त्र परीक्षा प्रारूप

यूजीसी नेट की लिखित परीक्षा में कुल दो प्रश्नपत्र होंगे प्रथम प्रश्न पत्र में 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे इसके लिए 1 घंटे की समय सीमा निर्धारित होगी प्रथम प्रश्न पत्र में तर्कशक्ति परीक्षण तथा शिक्षण अभिरुचि से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाएंगे द्वितीय प्रश्न पत्र के अंतर्गत संबंधित विषय से 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 2 घंटे की समय सीमा निर्धारित होगी यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ज्ञानी ऑनलाइन होगी सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक और वस्तुनिष्ठ किस्म के होंगे प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे परीक्षा परिणाम के लिए तैयार की जाने वाली मेधा सूची में प्रथम प्रश्न पत्र के अंक भी जोड़े जाते हैं ।

– यूजीसी नेट अर्थशास्त्र प्रश्नों की प्रकृति

यूजीसी नेट परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं प्रश्न प्राय तथ्यात्मक और अवधारणा किस्म के होते हैं इनसे सामान्य रूप से मिलान करने वाले और कथन कारण वाले प्रश्न होते हैं अवधारणा प्रश्न विशेषता मूलक होते हैं इनमें सर्वोत्तम का चयन करना होता है कुछ प्रश्न मिलान करने वाले तथा कूट वाले भी हो सकते हैं विषय वस्तु से संबंधित विद्वान और लेखक के कथन से भी प्रश्न हो सकते हैं । Prepare UGC NET economics subject in Hindi

-पाठ्यक्रम

प्रथम प्रश्न

पत्र कुल 10 भागों में बंटा होता है प्रथम भाग में शिक्षण अभिक्षमता द्वितीय में अनुसंधान अभिक्षमता तृतीय में अध्ययन बोध चतुर्थ में संचार पंचम में गणितीय तर्क षष्ठ में संगत तर्क सप्तम में सूचनाओं का विवेचन अष्टम में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी नवम में जन और पर्यावरण तथा दशम भाग में उच्च शिक्षा प्रणाली शासन राजनीति और प्रशासन आदि से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय या वस्तुनिष्ठ किस्म के होंगे प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं।

द्वितीय प्रश्न

पत्र के तहत अर्थशास्त्र के प्रथम यूनिट के माइक्रो इकोनामिक एनालिसिस में डिमांड एनालिसिस कंज्यूमर बिहेवियर प्रोडक्शन एंड कॉस्ट प्राइसिंग एंड आउटपुट फैक्टर प्राइसिंग एनालिसिस तथा एलिमेंट ऑफ जनरल और न्यू वेलफेयर इकोनॉमिक्स दूसरे यूनिट में मैक्रो इकोनामिक एनालिसिस के तहत नेशनल इनकम डिटरमिनेशन ऑफ आउटपुट एंड एंप्लॉयमेंट इन्वेस्टमेंट डिमांड फॉर मनी मल्टीपलावर एंड एक्सीलेटर बिज़नस साइकल्स मैक्रोइकोनॉमिक एक्विलिब्रिम तीसरे यूनिट में स्टेस्टिक एंड इकोनामी मैट्रिक्स के साथ प्रोबेबिलिटी थिअरी डिस्क्रिप्टिव स्टैटिसटिक्स सेंपलिंग स्टैटिसटिकल ईफ़ोर्सेज एंड हिप्पो थीसिस टेस्टिंग लिनियर डिटेक्शन आइडेंटिफिकेशन ऑफ प्रॉब्लम्स सायमण्टेनिक्स इंवेंशन मॉड्लस टाइम सीरीज एनालिसिस आदि को पढ़ ले चौथी यूनिट में मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स पांचवी यूनिट में इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स टेरिफ एंड ट्रेड्स बैलेंस ऑफ पेमेंट्स एक्सचेंज रेट तथा फॉरेन एक्सचेंज का अध्ययन अपेक्षित है छठे यूनिट में पब्लिक इकोनॉमिक्स के तहत मार्केट पब्लिक रेवेन्यू पब्लिक एक्सपेंडिचर पब्लिक डेब्टएंड इट्स मैनेजमेंट बजट तथा फिजिकल पॉलिसी सातवें यूनिट में मनी एंड बैंकिंग सेंट्रल बैंक कमर्शियल बैंक मॉनेटरी पॉलिसी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस तथा कैपिटल मार्केट आठवीं यूनिट में ग्रोथ एंड डेवेलपमेंट इकोनॉमिक्स के तहत इकोनामिक ग्रोथ टेक्निकल प्रोग्रेस इंडिकेटर ऑफ इकोनॉमिक डेवलपमेंट पावर्टी एंड इनिक्वालिटी हेल्थ एजुकेशन एंड जेंडर स्टडी को पढ़ें नौवें यूनिट में एनवायरमेंटल इकोनॉमिक्स एंड डेमोग्राफी तथा दसवे यूनिट में इंडियन इकोनॉमि के तहत  इकोनॉमिक ग्रोथ एग्रीकल्चर इंडस्ट्री सर्विसेज रूरल डेवलपमेंट अर्बन डेवलपमेंट फॉरेन ट्रेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट रिफॉर्म्स इन लैंड लेबर एंड कैपिटल मार्केट सेंटर स्टेट फाइनेंशियल रिलेशंस एंड फाइनेंस कमिशन पॉवर्टी इनिक्वालिटी एंड अनइंप्लॉयमेंट आदि का अध्ययन अपेक्षित है। Prepare UGC NET economics subject in Hindi

– यूजीसी नेट अर्थशास्त्र अध्ययन सामग्री

अर्थशास्त्र की बेहतर तैयारी के लिए अनुपम अग्रवाल और केपी जैन की पुस्तकों का अध्ययन कर सकते हैं 10वीं और 12वीं की एनसीईआरटी की पुस्तकों से अपनी अवधारणा को स्पष्ट करें इकोनॉमिक्स एंड डेवलपमेंट एंड प्लैनिंग आरसी अग्रवाल बैंकिंग इंटरनेशनल ट्रेड एंड पब्लिक फिनांस डॉ एम एल सेठ माइक्रो इकोनॉमिक्स एचएल अहूजा एमसी झिंगन फाउंडेशन ऑफ इकोनॉमिक एनालिसिस पी ए  सेमुलशन एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स मेमोरीया और त्रिपाठी आर एल सोढ़ी पी के गुप्ता साधु एंड सिंह इंडियन टैक्स एंड पब्लिक फाइनेंस डाल्टन एम सी झिंगन एन कालडोर एस पी पीहू  इकोनोमेट्रिक्स आरजीडी एल एन प्लानिंग एंड इकोनामिक डेवलपमेंट डॉक्टर जनार्दन प्रसाद प्रिंसिपल ऑफ इकनॉमिक्स डॉक्टर जनार्दन प्रसाद योजना तथा एंप्लॉयमेंट न्यूज़ में प्रकाशित विशिष्ट आलेख कुरुक्षेत्र इकोनामिक एंड बिजनेस टाइम्स भारत अथवा इंडिया इकोनामिक सर्वे ऑफ इंडिया वार्षिक बजट इंडियन इकोनामी दत्त और सुंदरम इंडियन इकोनामी मिश्रा और पूरी डिक्शनरी ऑफ इकनॉमिक्स इकनोमिक डेवलपमेंट आर सी अग्रवाल माइक्रो और मैक्रोइकोनॉमिक्स एमसी झिंगन राष्ट्रीय समाचार पत्र को नियमित रूप से पढ़ते रहे रेडियो टीवी न्यूज़ सुनते रहे। Prepare UGC NET economics subject in Hindi

–  UGC NET अर्थशास्त्र तैयारी की रणनीति

यूजीसी नेट की तैयारी करने के दौरान ही शुरु कर देनी चाहिए अर्थशास्त्र में बेहतर पकड़ बनाने के लिए सदा स्तरीय और मानक पुस्तकों का अध्ययन करें संपूर्ण पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करें इसके लिए एक टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से अध्ययन करें अध्ययन करते समय मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करें बाद में उन्हें नोटबुक में लिखकर निश्चित समय पर दोहराते रहे अर्थशास्त्र के परिभाषिक शब्दों का सूक्ष्मता और गहराई से अध्ययन करें अर्थशास्त्र की डिक्शनरी से मदद ले सकते हैं अर्थशास्त्र के छात्रों को आर्थिक सिद्धांत और अनुप्रयोग प्रासंगिक गुणात्मक सांख्यिकी और कंप्यूटिंग कौशल में प्रशिक्षण प्राप्त करना समय की मांग है अर्थशास्त्र में व्यापार प्रौद्योगिकी पर्यावरण प्राकृतिक संसाधन मुद्रा और नियामक अर्थशास्त्र और सूचना अर्थशास्त्र में उभरते वैश्विक मुद्दों पर जोर देना होगा कृषि अर्थशास्त्र में कृषि उत्पादों का विपणन उत्पादन और धारणा तथा कृषि वित्त पोषण के पूर्वानुमान शामिल है वित्तीय अर्थशास्त्र वित्त और मौद्रिक नीतियों के साथ अन्य वित्तीय मामलों से संबंधित होता है इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार कर लें व्यापार अर्थशास्त्र बाजार और उद्योगों में फर्मों के व्यवहार के विश्लेषण और लागत और कीमतों के निर्धारण से संबंधित होता है अर्थशास्त्र के सिद्धांत पक्षों की जानकारी आवश्यक है डायग्राम और रेखाचित्र की मदद से अवधारणा को समझने पर ज्यादा ध्यान दें पढ़ने के दौरान आलोचनात्मक विश्लेषण आत्मक और तुलनात्मक दृष्टिकोण अपनाएं सूचनात्मक प्रश्नों को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए नेशनल न्यूज़ पढ़ें डीडी न्यूज़ नियमित रूप से सुने भारत सरकार की विभिन्न इकोनामिक स्टडीज और रिपोर्ट का अवलोकन करते रहे पढ़े गए अंश पर नियमित रूप से परस्पर चर्चा करें इससे बहुत सारी बातें आसानी से समझ में आ जाती है अपने ज्ञान को परखने के लिए नियमित रूप से प्रश्न को हल करें और उनका मूल्यांकन कर अपनी त्रुटियों को दूर करें अर्थशास्त्र को भली-भांति समझने के लिए उसके अवधारणा के साथ ही डायग्राम रेखाचित्र आंकड़े आदि का समुचित प्रयोग करना लाभदायक होता है। Prepare UGC NET economics subject in Hindi

– क्या करें क्या ना करें

अर्थशास्त्र में बेहतर करने के लिए अपनी आधारभूत जानकारी की अच्छी समझ विकसित करना जरूरी होता है सभी खंडों की संतुलित तैयारी करें सिद्धांत से संबंधित एग्जांपल को ध्यान में रखना चाहिए इससे कांसेप्ट क्लियर हो जाता है डायग्राम फैक्ट्ज और स्टैटिसटिकल एनालिसिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए नवीनतम अनुसंधान और फाइंडिंग पर भी अपनी नजर बनाए रखें यूजीसी के सिलेबस के तहत सभी यूनिट को पढ़ने के पश्चात संक्षिप्त रूप से दोहराते रहना चाहिए मॉडल प्रश्नों के सेट को हल करने के बाद उनका विश्लेषण अवश्य करें उसके बाद अपनी त्रुटियों को दूर करने का प्रयास करें परीक्षा के दौरान प्रश्नों को गौर से पढ़ कर ही उसका उत्तर दें अपनी जानकारी को अद्यतन करने के लिए राष्ट्रीय समाचार पत्र पढ़े भारत सरकार की विभिन्न रिपोर्ट्स जनरल बजट आर्थिक सर्वेक्षण का अवलोकन करते रहे नवीनतम शोध पत्रिकाओं का अवलोकन करें जनगणना के आंकड़ों पर अपनी पैनी नजर रखें प्रीवियस ईयर्स के प्रश्न पत्र को प्रतिदिन हल करें इकोनॉमिक्स चिंतन के तहत पुस्तको के लेखक और इनकी रचनाएं प्रकाशन का वर्ष और उनके द्वारा प्रतिपादित प्रमुख सिद्धांतों को याद करें ।

-समय प्रबंधन

समुचित समय प्रबंधन के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नों का अवलोकन अत्यंत उपयोगी होगा सभी निर्देशों के मूल शब्द की प्रकृति को ध्यान में रखकर प्रश्नों को समझने की कोशिश करें इससे आपका समय प्रबंधन बेहतर होगा प्रश्न पत्र में अत्यंत ही कठिन प्रश्न को देखकर कभी विचलित नहीं हो बल्कि ऐसे समय में अगर प्रश्नों को धैर्य के साथ समझकर बनाया जाए तो सही होने की संभावना अधिक होगी अर्थशास्त्र के प्रश्नों को समझने में समस्या नहीं होती है अगर आपको मालूम है तो उसे बनाने में बहुत कम समय लगता है आप स्थिति का लाभ उठाएं अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र के सभी प्रश्नों को सरसरी निगाह से देखते जाएं जिस प्रश्न का उत्तर जानते हैं तुरंत ही उसका उत्तर नोट कर लें इसी प्रक्रिया को दूसरे दौर में भी दोहरा सकते हैं कठिन प्रश्नों में उलझे नहीं इससे समय बर्बाद होता है। Prepare UGC NET economics subject in Hindi


Related Post :-

UGC NET हिंदी विषय की तैयारी कैसे करें ?

UGC NET मनोवैज्ञानिक विषय तैयारी कैसे करें ?

UGC NET के इतिहास विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?

UGC NET राजनीतिक विज्ञान तैयारी कैसे करें ?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली का एकीकरण :IMPDS

error: Content is protected !!
Don`t copy text!