Bihar Intermediate Board के लिए ऐसे करें तैयारी

Bihar Intermediate Board के लिए ऐसे करें तैयारी

Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

-कॉमर्स 1 अंकदाई विषय है इसके समयक अध्ययन और नियमित अभ्यास से अधिकतम अंक पाए जा सकते हैं अपनी तैयारी का आधार एनसीईआरटी की पुस्तक को ही बनाए विगत वर्षों की बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को अवश्य हल कर ले इससे टाइम मैनेजमेंट कांसेप्ट एग्जाम नेचर आदि कई महत्वपूर्ण तत्वों से आप अवगत हो जाएंगे प्रश्न की मांग के अनुसार उत्तर लिखें ।

-बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का प्रारूप

कॉमर्स में कुल 3 पत्रों का अध्ययन करना होता है प्रथम पत्र अकाउंट्स द्वितीय पत्र बिजनेस स्टडीज और तृतीय प्रश्न पत्र अर्थशास्त्र का होता है तृतीय प्रश्न पत्र में अर्थशास्त्र के बदले उद्यमिता की पढ़ाई की जा सकती है प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं कॉमर्स के सभी प्रश्न पत्र में 50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न 2 अंक के 15 लघु उत्तरीय प्रश्न तथा 5 अंक के चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन उद्यमिता में 70 अंक की लिखित परीक्षा में 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न 3 अंक के 8 लघु उत्तरीय प्रश्न तथा 6 अंक के 3 धर्म उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं अंत में 30 अंकों का प्रोजेक्ट वर्क होता है । Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

महत्वपूर्ण बिंदु -अकाउंट्स के तहत गैर व्यापारिक गठन के लेख कंपनी साझेदारी नए साझेदार का प्रवेश अवकाश ग्रहण साझेदारी का विघटन ख्याति और इसकी मूल्यांकन की विधियां रोकड़ प्रवाह विवरण अनुपात विश्लेषण विधि विवरण का विश्लेषण महत्वपूर्ण है । Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

-बिजनेस स्टडीज में प्रबंध नियोजन की सीमाएं और विधियां भर्ती के विभिन्न स्त्रोत वित्तीय बाजार विपणन प्रबंधन विपणन के कार्य प्रचार उपभोक्ता का दायित्व और स्टॉक एक्सचेंज संप्रेषण नेतृत्व आदि को अच्छी तरह से तैयार कर ले । Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

-अर्थशास्त्र में सूक्ष्म और व्यष्टि अर्थशास्त्र के कार्य पीपीसी आर्थिक नियम बाजार और मूल्य निर्धारण की विधियां लागत आगम मांग की नियम पूर्ति के नियम राष्ट्रीय आय की गणना की विधि मुद्रा वस्तु विनिमय प्रणाली बैंकों के कार्य भुगतान संतुलन बजट के उद्देश्य आदि को भली-भांति तैयार कर लें ।

-उद्यमिता के तहत साहसी उद्यमी की विशेषताएं उद्यमी और प्रबंधन में अंतर उद्यमिता के विकास की भूमिका बाजार मूल्यांकन प्रोजेक्ट मूल्यांकन ब्रेक इवन प्वाइंट रोकड़ प्रवाह विवरण अनुपात विश्लेषण की विशेषताएं व्यावसायिक वातावरण कार्यशील और स्थाई पूंजी तथा व्यावसायिक अवसर को गहनता पूर्वक पढ़ ले ।

-तैयारी की रणनीति

कॉमर्स 1 अंकदाई विषय है इसे हल कर अधिकतम अंक पाए जा सकते हैं अपनी तैयारी का आधार एनसीईआरटी की पुस्तक को बनाएं  Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

-वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्नों को हल करने के लिए पूरे पाठ्यक्रम को ध्यान पूर्वक पढ़ना जरूरी होता है प्रश्न पत्र मिलने पर उसे गौर से पढ़े एक वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्नों को 1 मिनट में हल करें अकाउंट्स में मार्जिन ना छोड़े और उत्तर के नीचे रफ कार्य अवश्य करें तुलनात्मक विवरण के प्रश्नों के सही तरीके से लिखने का प्रयास करें इससे अनुपात विश्लेषण अध्याय भी तैयार हो जाएगा।

– फॉरमैट पूर्ण और साफ तरीके से ड्रा करें जर्नल एंट्री के साथ नरेशन जरूर लिखें खाते की कॉलम्स में डेट ईयर एंड अवश्य लिखें खाते को बनाने की तारीख अवश्य लिखें खाते के नीचे जर्नल की कुल रकम जोड़कर लिखिए।

– पुनर्मूल्यांकन खाते और वसूली खाते में अंतर स्पष्ट करें स्थिति विवरण के एंडिंग सब हैंडिंग के अंतर्गत आने वाले मदो को याद कर लें । Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

-आर्थिक चिट्ठा की सभी मदो को याद कर ले वित्तीय प्रबंधन में स्टॉक एक्सचेंज के कार्य सेबी के कार्य तथा उनसे संबंधित शब्दावली पर ध्यान दें ।

-प्रबंध के सिद्धांत और कार्य को याद कर ले विपणन में P4 को याद कर ले रोकड़ प्रवाह विवरण के फार्मूले को याद कर लेने पर वित्तीय विवरण का चैप्टर आसान हो जाएगा।

– त्याग अनुपात और नए अनुपात की गणना साझेदारी के प्रवेश में उपयोगी है वित्तीय विवरणों के विश्लेषण में 2 सालों के बीच अंतर और उनके प्रतिशत का पूरा मांग लिखें गणना की गई मूल्य को दोबारा निकाल कर जांच कर लें अकाउंट्स में साझेदारी कंपनी तथा रोकड़ प्रवाह विवरण पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने वैज्ञानिक प्रबंध और हिनेरी फिओल के 14 सिद्धांतों को याद कर ले उपभोक्ता के अधिकार और कर्तव्यों पर नजर रखें जो भी उत्तर प्रतिशत में आते हो उनका दशमलव के बाद 2 अंक तक मांग ले चंदा निकालने स्टोर्स निकालने के नियम का खूब अभ्यास कर ले । Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

-अकाउंट्स और अर्थशास्त्र में ग्राफ और डायग्राम का प्रयोग अवश्य करें बैंकिंग प्रणाली की शब्दावली को स्पष्ट करें।

-क्या करें क्या ना करें

कॉमर्स में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए टाइम टेबल बनाकर नियमित रूप से अधिक करें प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे अवधि कॉमर्स की तैयारी हेतु अवश्य दें परीक्षा की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करें सभी अध्याय को पढ़ें किसी को ना छोड़े । Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

-अब नए पाठ कों को पढ़ने की अपेक्षा पढ़े हुए पाठ को ही दोहराएं नियमित अध्ययन के दौरान अपने बनाए गए नोट्स का बार-बार रिवीजन करें।

– 2010 से 18 तक बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें इससे टाइम मैनेजमेंट कांसेप्ट एग्जाम नेचर आदि कई महत्वपूर्ण तथ्यों से आप अवगत हो जाएंगे।

– प्रश्नों को निर्धारित समय में बनाने का प्रयास करें इसके लिए समय देखकर प्रश्नों को हल करें 2 अंक के प्रश्न का उत्तर 4 लाइन या अधिकतम 60 शब्दों में लिखें।

– 3 अंक के प्रश्न का उत्तर 5 लाइन या अधिकतम 75 शब्दों में लिखें ।

-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 10 लाइन या अधिकतम 150 शब्दों में लिखें ।

ऐसा करने से समय की बचत होगी इसका उपयोग अन्य जटिल प्रश्नों को हल करते समय किया जा सकता है परीक्षा में प्रश्न पत्र मिलने के उपरांत दिए गए अनुदेशकों को सावधानी पूर्वक पढ़ ले जिन प्रश्नों का उत्तर आपको ज्ञात हो उन्हें पहले हल करें इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

– परीक्षा में प्रश्नों को हल करने से पूर्व दो या तीन बार जरूर पढ़ लें ऐसा करने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ जाएगा और आप प्रश्नों के उत्तर सही से दे पाएंगे प्रशन की मांग के अनुसार ही उत्तर दें अधिकतम अंक के लिए सभी प्रश्नों और पर समान समय दें। Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

– बिहार बोर्ड द्वारा प्रकाशित मॉडल प्रश्न को हल करें दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित आदर्श प्रश्न को हल करें प्रश्न को हल करने के पहले उसे दो-तीन बार अवश्य पढ़ें ।

-उत्तर टू द पॉइंट लिखे ।

-उत्तर साफ और स्पष्ट लिखे।

-सभी प्रश्नों के उत्तर में ग्राफ और फॉर्मेट को पेंसिल से बनाने पर उत्तर अधिक आकर्षक हो जाएंगे तथा अधिकतम अंक मिलेंगे।

– अनावश्यक बातों को लिखने से बचे और अपने  विचारों को पॉइंट वाइज लिखे ।

-आवश्यक फार्मूले को याद कर ले प्रश्नों के उत्तर को केवल रटने की कोशिश ना करें ।

-किसी भी पाठ के विषय वस्तु को अच्छी तरह आत्मसात करने के उपरांत यदि प्रश्न अलग तरीके से भी पूछे जाएं तो आप उनके उत्तर आसानी से लिख सकते हैं ।-परीक्षा हॉल में घबराये नही और अपना आत्मविश्वास बनाये रखे।सफलता निश्चत रूप से आपके कदम चूमेगी। Bihar Intermediate Board exam tips in hindi

Related post :-

error: Content is protected !!
Don`t copy text!