सिविल सेवा के लिये अभिरुचि व बुनियादी मूल्य

हेलो दोस्तों ,
स्वगत हैं आपका हमारी वेबसाइट www.UpscIasGuru.com पर अब से हमारी टीम आप के लिए UPSC और MPPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पेपर GS -4 , के लिए नोट्स की सीरीज लाने जा रही है ।
इस से आप सभी को GS -4 Paper के सभी नोट्स एक साथ एक ही वेबसाइट पर मिलेंगे ।
तो हमारा आप से निवदेन है कि वेबसाइट को bookmark कर ले और समय समय पर आ कर वेबसाइट को जरूर पढ़ें ।
भविष्य में भी हमारी कोशिश रहेगी कि आप सभी के लिए हमारी वेबसाइट one stop destination की तरह काम करे और आप इस का अधिक से अधिक लाभ ले सके ।
General studies paper – 4 notes 
Part – 2

Topic – सत्यनिष्ठा या ईमानदारी, समानुभूति, अनामता, नैतिक तर्क, सेवा भाव, नैतिकता के सिद्धांत, सुशासन, अभिक्षमता


-सत्यनिष्ठा या ईमानदारी का अर्थ समझाइए

अंग्रेजी शब्दकोश में सत्य निष्ठा शब्द को नैतिक सिद्धांतों की दृढ़ता निर्दोष चरित्र स्पष्टता ईमानदारी और निष्पक्षता के पर्यायवाची के रूप में परिभाषित किया गया है जनसामान्य हित को अपने निजी हितों से ऊपर रखना सत्यनिष्ठा कहलाता है इमानदारी से तात्पर्य उत्तर दायित्व और कर्तव्य में ईमानदारी बरतना है यह सौंपी गई जिम्मेदारी का नैतिकता पूर्ण निर्वहन है सच्चाई के साथ तथ्यों और प्रासंगिक मुद्दों को रखना और अगर कोई गलती हो तो तुरंत उसमें सुधार करना। Aptitude and Foundational Values for Civil Services in hindi

– समानुभूति का अर्थ स्पष्ट कीजिए

दूसरों द्वारा महसूस की जा रही भावनाओं को समझने की क्षमता ही समानुभूति है या यह एक ऐसी क्षमता है जिसके जरिए किसी दूसरे व्यक्ति की सोच विचार भाव और स्थिति को पहचाना जाता है मूलरूप से समानुभूति और सहानुभूति को समान अर्थ में प्रयोग किया जाता है लेकिन समानुभूति या सवानुभूति एक गहरा भावनात्मक अनुभव है इस परिप्रेक्ष्य में लोक सेवा में सवानुभूति आवश्यक तत्व है।

– कमजोर वर्ग के प्रति दया और उदारता को समझाइए

भारतीय समाज में कमजोर वर्ग या तबके की समस्याएं और परेशानियां धनी और मध्यम वर्ग से अपेक्षाकृत अलग तरह की होती है यह वर्ग ऐसा है जिनके पास अपनी विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए साधन बहुत कम होते हैं और उबरने के लिए सहायता की जरूरत होती है दया का मतलब है दूसरे की भावना और पीड़ा को महसूस करना और उदारता इस दया की वह प्रक्रिया है जिसके फलस्वरूप कोई व्यक्ति किसी की सहायता करने के लिए तैयार होता है । Aptitude and Foundational Values for Civil Services in hindi

-अनामता क्या है

सरकारी कर्मचारी अपना कार्य कर्तव्य पालन की भावना से मंत्रियों और अधिकारियों के आदेशों के पालन तथा सरकारी नीति को क्रियान्वित करने के लिए करते हैं इसलिए उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने काम में किसी भी प्रकार से नाम कमाने और ख्याति पाने का प्रयास नहीं करें उन्हें नाम की कोई चाह या परवाह नहीं होनी चाहिए उन्हें अपने व्यक्तिगत प्रचार तथा विज्ञापन बाजी से बचे रहना चाहिए वह सारे कार्य मंत्रियों के नाम से करते हैं इसकी सारी कीर्ति अपकीर्ति मंत्रियों को प्राप्त होनी चाहिए ना की लोक सेवकों को फाइनर ने इस व्यवस्था के मूल कारण का स्पष्टीकरण करते हुए लिखा है यदि सरकारी कर्मचारी सार्वजनिक रूप से जनता के समक्ष आएंगे तो कुछ राजनीतिज्ञ उन पर कृपा करेंगे और कुछ घृणा इससे उनके तटस्थ तथा निष्पक्ष रहने की ख्याति समाप्त हो जाएगी उनके परामर्श की अवहेलना तथा कुछ समय बाद उनकी बर्खास्तगी कर दी जाएगी इसलिए ऐसा बहुत ही कम होता है कि सिविल सर्विस की किसी व्यक्ति का नाम जनता के सामने लाया जाता है ।

-महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सामाजिक पाप कौन-कौन से हैं

महात्मा गांधी ने 1925 में यंग इंडिया में सामाजिक पापों का वर्णन किया है सिद्धांत विहीन राजनीति श्रम वीहीन विवेक हीन सुख चरित्रहीन विहीन ज्ञान नैतिकता वहीन व्यापार मानव विहीन त्याग विहीन पूजा।

– नैतिक तर्क के उपयोग बताइए

समाज में मान्यता प्राप्त व्यवहार को संचालित करने वाले विचार नैतिक तर्क कहलाते हैं नैतिक तर्क के उपयोग

-परिस्थिति को समझकर निर्णय निर्णय सभी की सहमति का हो निर्णय व्यवहारिकता को दर्शाता है ।

-नैतिक अभिशासन एक अच्छे शासन के छह मापदण्ड समझे जाते हैं कथन और जवाबदेही राजनीतिक स्थिरता और हिंसा की अनुपस्थिति सरकारी प्रभावशीलता विनियामक बोझ की युक्तियुक्तता विधि का शासन रिश्वत की सरकारी अनुपस्थिति इनमें से अंतिम दो नैतिक शासन के मुख्य पहलू माने जाते है इस तरह विधि का शासन रिश्वत की सरकारी अनुपस्थिति नैतिक अभिशासन है नैतिक अनुशासन के मुख्य लक्षण है ।

-कॉरपोरेट अभिशासन प्रभावी अभिशासन का ऐसा रूप जिसके अंतर्गत प्रक्रिया और प्रणालियों का एहसास समूह शामिल होता है जो किसी उद्यम के सभी शेयरधारकों के प्रति उत्तरदाई होता है और उत्तरदायित्व के लिए कारपोरेट अभिशासन को स्वीकार किया जाता है । Aptitude and Foundational Values for Civil Services in hindi

-सत्यनिष्ठा लोक सेवा के संदर्भ में सत्यनिष्ठा एक ऐसी संकल्पना है जो लोक सेवक को अपने कर्तव्य पालन की दिशा में उच्च सिद्धांतों के क्रियान्वयन को पूर्ण दृढ़ता ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ता के साथ करने की प्रेरणा देता है अगर यह कहा जाए कि सत्य निष्ठा लोक सेवा और सुशासन का मूल आधार है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी एक लोक सेवक से अपेक्षा की जाती है कि वह व्यावसायिक प्रतिबद्धता के अनुपालन के समय अपनी व्यक्तिगत निष्ठा और चीजों को अपने कर्तव्यों पर प्राथमिकता नहीं दें एक लोक सेवक के लिए सत्यनिष्ठा उसके चरित्र और व्यक्तित्व का नैसर्गिक और व्यवहारिक पक्ष होना चाहिए।

– सेवा भाव लोक सेवा का एक आवश्यक अंग है सेवा भाव या बिना किसी निजी स्वार्थ के जनहित के प्रति प्रतिबद्धता की भावना है जो किसी लोक सेवक को प्रेरित करती है कि उसका प्रत्येक कार्य राष्ट्र के प्रति समर्पित राष्ट्र के उत्थान और श्रेष्ठ शासन की स्थापना के लिए लोक सेवकों में सेवा भाव का होना अति आवश्यक है सेवा की भावना से प्रेरित लोक सेवक अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाते हुए श्रेष्ठ लोक सेवक के रूप में स्थापित हो सकता है ।

-प्रतिबद्धता यह एक प्रकार की मानवीय भाव दशा या गुण है जिसके अनुसार कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति विचार या लक्ष्य के साथ स्वयं को दृढ़ता से संबंध कर लेता है और उसकी सफलता या प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहता है एक लोक सेवक की प्रतिबद्धता राष्ट्रहित की विचार के साथ अपने कर्तव्य में ईमानदारी पूर्ण क्षमता और निष्पक्षता के प्रति होनी अपेक्षित होती है लोक सेवक की प्रतिबद्धता राष्ट्र हित के विचार के साथ-साथ अपने कर्तव्यों में ईमानदारी पूर्ण क्षमता और निष्पक्षता  के प्रति भी होती है लोक सेवक कि प्रतिबद्धता शासन की नीतियां और कार्यक्रम और उसके क्रियान्वयन में उसकी भूमिका का लक्षित समूह पर सकारात्मक प्रभाव रहे । Aptitude and Foundational Values for Civil Services in hindi

-नैतिकता के सिद्धांत

हॉजसन द्वारा नैतिकता के सात चमत्कारी सिद्धांत बताए गए हैं जिसके द्वारा नैतिक और अनैतिक कर्मों का मूल्यांकन होता है यह नैतिक सिद्धांत अंधेरे को हटाना निम्न है मानव जीवन का सम्मान समानता दूरदर्शिता इमानदारी खुलापन पारदर्शिता स्वतंत्रता सद्भावना करुणा हरण।

 

– सुशासन अच्छा अभिशासन 1989 में विश्व बैंक ने अपने एक सब सहारा अफ्रीकी देशों के ऊपर दस्तावेज में सुशासन की अवधारणा को प्रस्तुत किया था विश्व बैंक के अनुसार सुशासन है एक लोकसेवा जो सक्षम है एक न्यायिक प्रणाली जो विश्वसनीय है और एक प्रशासन जो लोगों के प्रति उत्तरदाई हो विश्व बैंक ने अपनी व्याख्या में सुशासन के अंतर्गत चार प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया था लोक क्षेत्र का प्रबंधन उत्तरदायित्व विकास के लिए कानूनी ढांचा सूचना तथा पारदर्शिता। Aptitude and Foundational Values for Civil Services in hindi

– अभिक्षमता क्या है

योग्यता और अभिक्षमता में अंतर स्पष्ट करें व्यक्ति के व्यक्तित्व का वह अंतर्निहित गुण जो उसे किसी खास कार्य निर्वहन योग्य बनाता है अभिक्षमता  है योग्यता वर्तमान स्थिति को इंगित करती है जबकि अभिक्षमता वातावरण प्रशिक्षण निष्पादन या कार्यप्रणाली को दोनों समान नहीं है। Aptitude and Foundational Values for Civil Services in hindi


Related Post :-

GS – 4 Ethic terminology notes

मनोवैज्ञानिक कैसे बने – How to become psychologist

G–20 क्या है: कार्य,सदस्य और सम्मलेन

दादाभाई नौरोजी : ग्रैंड ओल्ड मैन

नीति शास्त्र इमानदारी और योग्यता case study

error: Content is protected !!
Don`t copy text!