UPPSC CSAT क्वालीफाई करने के लिए रणनीति

UPPSC CSAT क्वालीफाई करने के लिए रणनीति

– वर्ष 2012 की प्रारंभिक परीक्षा में पहली बार सीसैट को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपनी प्रवर अधीनस्थ परीक्षा में लागू किया गया था उस समय सीसैट क्वालीफाई नेचर का ना होते हुए उसके पूरे अंक आपकी प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट में जुड़ते थे परंतु वर्ष 2016 से सीसैट को क्वालीफाई प्रकृति का कर दिया गया है अर्थात सीसैट में सिर्फ पास होना अनिवार्य है और उसमें पाए गए अंक आपकी प्रारंभिक परीक्षा में कोई योगदान नहीं देंगे फिर भी अभ्यर्थियों को सीसैट को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि यदि आप सामान्य अध्ययन में कितनी भी अंक पा ले परंतु अगर सीसैट में अनुत्तीर्ण होते हैं तो आप प्रारंभिक परीक्षा में पास नहीं समझे जाएंगे सीसैट की तैयारी के लिए आप निम्न रणनीति का पालन करते हुए सीसैट को आसानी से पास कर सकते हैं यह रणनीति निम्नानुसार है 

-सामान्य हिंदी

यह सीसैट परीक्षा का महत्वपूर्ण भाग है क्योंकि उत्तर प्रदेश हिंदी भाषी राज्य है इसलिए अक्सर उम्मीदवार इस विषय के साथ लापरवाही बरतते हैं और इसका खामियाजा होते हैं कि वह इस खंड में कम प्रश्न हल कर पाते हैं इस खंड से सामान्यतः 18 से 22 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें मुख्यतः संधि समास विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द गद्यांश भाषा में प्रयोग होने वाली अशुद्धियां तद्भव तत्सम मुहावरे और लोकोक्तियां अनेकार्थी शब्द उत्तर प्रदेश की प्रमुख बोलियां इत्यादि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं इस खंड की तैयारी के लिए हरदेव बाहरी की पुस्तकें उपयोगी सिद्ध होगी।

– सामान्य अंग्रेजी

इस खंड से भी 18 से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं जो सामान्य प्रकृति के होते हैं प्राय देखा गया है कि हिंदी माध्यम के छात्र इस खंड को अच्छे से तैयार नहीं करते जबकि कम समय में भी इस खंड को आप अच्छे से तैयार कर अधिकाधिक प्रश्न हल कर सकते हैं सामान्य अंग्रेजी में ईडीएम एक्टिव पैसिव डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट वर्ल्ड मीनिंग पार्ट ऑफ स्पीच कॉम्प्रिहेंशन इत्यादि से प्रश्न पूछे जाते हैं इस खंड की तैयारी के लिए लुसेंट सामान्य अंग्रेजी पुस्तक का अध्ययन किया जा सकता है ।

-सामान्य गणित

इस खंड से 15 से 20 प्रश्न आते हैं इसमें अंकगणित बीजगणित त्रिकोणमिति और सांख्यिकी से जुड़े हुए सामान्य प्रश्न पूछे जाते हैं खंड की तैयारी के लिए आप एस डी यादव की सामान्य गणित आर एस अग्रवाल की सामान्य अंक गणित की पुस्तक अध्ययन कर सकते हैं ।

-तर्कशक्ति रीजनिंग

इस खंड से औसतन 15 से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं जो सामान्य प्रकृति के होते हैं लगातार अभ्यास से आप इस खंड में अधिक से अधिक प्रश्न हल कर सकते हैं इसके लिए कोई भी पुस्तक ले सकते हैं ।

-अंतर व्यक्तिक्षमता संप्रेषण कौशल

इस खंड से औसतन 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं हालांकि इस खंड की तैयारी के लिए किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह सारे क्वेश्चन आपके व्यक्तित्व में निहित होते हैं फिर भी इसकी तैयारी के लिए आप विद्या प्रकाशन की डॉक्टर राजेश सेठी की पुस्तक ले सकते हैं ।

-निर्णयन क्षमता और समस्या समाधान

इस खंड से औसतन 5 से 8 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि बहुत ही सामान्य तरीके होते हैं इन प्रश्नों द्वारा आयोग आपके अंदर की प्रशासनिक क्षमताओं की परख करना चाहता है नोट जिन अभ्यर्थियों की गणित कमजोर है इस प्रश्न पत्र के अन्य खंड जैसे हिंदी अंग्रेजी तर्कशक्ति इत्यादि की तैयारी कर इस प्रश्न पत्र में पास हो सकते हैं क्योंकि यह प्रश्न पत्र मात्र क्वालीफाइंग प्रकृति का है अंतर व्यक्ति क्षमता और संप्रेषण कौशल निर्णय क्षमता और समस्या समाधान के लिए 2012 से लेकर 2018 तक के प्रारंभिक परीक्षा के आए हुए प्रश्नों को अभ्यार्थी जरूर हल कर ले इस प्रश्न पत्र में भी ऋणात्मक अंक प्रणाली का प्रयोग किया जाता है इसलिए उम्मीदवार नहीं आ रहे प्रश्नों पर तुक्का मारने की प्रवृत्ति नहीं अपनाए।


Related  Post :-

UPPSC सामान्य अध्ययन तैयारी का सटीक तरीका 

UPPSC सिलेबस को बारीकी से समझें 

भारत छोड़ो आंदोलन दिवस 8 अगस्त 

Short answer questions ethics notes for UPSC

G–20 क्या है: कार्य,सदस्य और सम्मलेन

error: Content is protected !!
Don`t copy text!