UPPSC सामान्य अध्ययन तैयारी का सटीक तरीका 

–  UPPSC सामान्य अध्ययन तैयारी का सटीक तरीका 

–  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रवर अधीनस्थ परीक्षा, यह एक प्रतिष्ठित परीक्षा है और कोई भी स्नातक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है यह परीक्षा किसी विशेष पृष्ठभूमि की मांग नहीं करती है सही रणनीति और उम्मीदवार की सही दिशा में है की गई मेहनत उसको इस परीक्षा में सफल करा सकती है आप स्मार्ट स्टडी और कुशल रणनीति द्वारा इस परीक्षा में कम समय में सफल हो सकते हैं तो आइए चर्चा करते हैं कि क्या हो वह रणनीति । prepare for uppsc gs paper in hindi

समसामयिकी Current affair 

यह प्रारंभिक परीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण खंड है जिस में औसतन 20 से 28 प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए पिछले 1 वर्ष की समसामयिकी पर्याप्त रहेगी लेकिन परीक्षा आयोजन के पहले के 6 महीने पूर्व की समसामयिकी  पर विशेष फोकस करें ।

-इतिहास

यह प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा महत्वपूर्ण खंड है जिसके तीन भाग हैं प्राचीन इतिहास मध्यकालीन भारत और आधुनिक भारत इन भाग में वरीयता क्रम के बारे में बात की जाए तो सबसे ज्यादा आधुनिक भारत उसके पश्चात प्राचीन काल और उसके पश्चात मध्यकालीन भारत को महत्व देना है हालांकि 2018 की प्रारंभिक परीक्षा में मध्य काल के प्रश्न ज्यादा थे परंतु पिछले कई वर्षों का औसत निकाला जाए तो आधुनिक भारत से ही सर्वाधिक प्रश्न आते हैं प्राचीन भारत के लिए एनसीईआरटी मध्यकालीन भारत के लिए एस के पांडे और आधुनिक भारत के लिए स्पेक्ट्रम आधुनिक भारत का अध्ययन करें। prepare for uppsc gs paper in hindi

– भूगोल

यह प्रारंभिक परीक्षा का तीसरा महत्वपूर्ण खंड है जिसमें भारत का भूगोल और विश्व भूगोल को मिलाकर औसतन 20 से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें आपको सर्वाधिक महत्व भारत की भूगोल को देना है जिनमें भारतीय नदियां भारतीय नदिया मिट्टियाँ भारत के आर्थिक भूगोल और भारत में ऊर्जा के परिदृश्य जैसे टॉपिक्स पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित करना होगा इस परीक्षा में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों की संख्या में युवाओं के शामिल होने का अनुमान है।

– सामान्य विज्ञान

इसके मुख्य तीन भाग हैं भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान सर्वाधिक समय जीव विज्ञान उसके बाद भौतिक विज्ञान और उसके बाद रसायन विज्ञान को देना है जीव विज्ञान में मानव रचना और क्रिया विज्ञान रोग और उपचार पर वहीं भौतिक विज्ञान में गुरुत्व के अधीन प्रकाश तरंग गति ध्वनि विद्युत धारा पर ध्यान देना सही रहेगा तीनों खंडों की तैयारी के लिए लुसेंट सामान्य विज्ञान के नोट्स पर्याप्त है । prepare for uppsc gs paper in hindi

-भारतीय राज्य व्यवस्था

इस खंड से औसतन 10 से 15 वर्षों में पूछे गए हैं राज्य व्यवस्था में अनुच्छेद 1 से 51 तक राष्ट्रपति संसद उच्चतम न्यायालय संविधान संशोधन पंचायती राज्य केंद्र राज्य संबंध टॉपिक महत्वपूर्ण है ।

भारतीय राज्य व्यवस्था 15 वर्षों में पूछे गए प्रश्न

UP PCS Prelims Exam में 
1995 से 2018 तक जितने भी राजनीति विज्ञान के प्रश्न आए थें सभी का Collection
By Diwakar Gupta जी

FB_IMG_1572572298127.jpgFB_IMG_1572572303711.jpgFB_IMG_1572572300417.jpgFB_IMG_1572572306341FB_IMG_1572572310187.jpgFB_IMG_1572572319620.jpgFB_IMG_1572572312736.jpgFB_IMG_1572572319620FB_IMG_1572572322099FB_IMG_1572572324715

FB_IMG_1572572328111FB_IMG_1572572330732FB_IMG_1572572333377FB_IMG_1572572336004

-अर्थशास्त्र

इस खंड से औसतन 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पारंपरिक अर्थशास्त्र के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के समसामयिक केंद्रों का भी अध्ययन आवश्यक है अर्थशास्त्र में मुद्रा और बैंकिंग उद्योग गरीबी राष्ट्रीय आय अंतरराष्ट्रीय संगठन और संस्थाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करें। prepare for uppsc gs paper in hindi

– जनगणना

इस खंड में औसतन 7 से 10 प्रश्न पिछले वर्षों में आए हैं जिनमें भारत की जनगणना उत्तर प्रदेश की जनगणना और विश्व जनगणना को महत्व दें।

– पर्यावरण 

वर्तमान परीक्षा प्रणाली में इस खंड का महत्व दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है इस खंड के लिए तैयारी पर्यावरण और पारिस्थितिकी परीक्षा वाणी प्रकाशन पर्याप्त है ।

-उत्तर प्रदेश राज्य विशेष

इस खंड में उत्तर प्रदेश की कला और संस्कृति जनजातियां खनिज संसाधन नदिया बांध से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं इन प्रश्नों की तैयारी के लिए घटना चक्र प्रकाशन की उपयोगी सिद्ध होगी नोट यूपीपीएससी में पूर्व में आए हुए प्रश्नों का विशेष महत्व रहता है इसलिए पिछले 10 वर्षों के प्रश्नों को जरूर हल करें। prepare for uppsc gs paper in hindi


Related Post :-

UPPSC सिलेबस को बारीकी से समझें 

UPSC toppers अनिरुद्ध कुमार,गुजरात गंगा सिंह,निशांत जैन tips

Lokpal GK से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

BPSC इतिहास की तैयारी कैसे करें ?

आईएएस की तैयारी हिंदी माध्यम से कैसे करें ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!